दिल्ली में Minor को Blackmail कर यौन शोषण करने का आरोपी गिरफ्तार

Last Updated 07 Jun 2023 06:00:04 PM IST

पूर्वी दिल्ली में 13 साल की एक नाबालिग लड़की को ब्लैकमेल करने और उसका यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ये जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि पीड़िता अपने माता-पिता के साथ थाने आई और आरोपी शाहिद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।


दिल्ली में Minor को Blackmail कर यौन शोषण करने का आरोपी गिरफ्तार

लड़की ने पुलिस को बताया कि शाहिद ने उसे धमकी दी थी कि जब वह अपने कमरे में कपड़े बदल रही थी तो उसने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लिए और उसे ब्लैकमेल करने लगा।

अधिकारी ने कहा, आरोपी ने दल्लूपुरा में अपने घर पर कई बार लड़की का यौन उत्पीड़न किया। उसका बयान दर्ज करने के बाद, पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 और 506 के तहत पॉक्सो अधिनियम की धारा 6 के साथ मामला दर्ज किया।

लड़की को एलबीएस अस्पताल ले जाया गया जहां मेडिकल टेस्ट में बलात्कार की पुष्टि हुई।

पुलिस ने कहा, हमने एक टीम भेजी और आरोपी शाहिद को गिरफ्तार कर लिया गया। वह पेशे से बढ़ई है।

आरोपी को बाद में एक अदालत में पेश किया गया जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment