तकनीकी खराबी के बाद Air India का विमान रूस के एयरपोर्ट पर उतारा

Last Updated 06 Jun 2023 07:34:02 PM IST

इंजन में तकनीकी खराबी के कारण दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रहे एयर इंडिया के विमान एआई173 को डायवर्ट कर रूस के मगदान हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतरा गया।


Air India का विमान रूस के एयरपोर्ट पर उतारा

216 यात्रियों और 16 क्रू सदस्यों को ले जा रही एयर इंडिया के फ्लाइट की उड़ान के बीच में टेक्निकल समस्या आ गई। पायलट ने सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए फ्लाइट को डायवर्ट करने का फैसला किया।

एयर इंडिया के अधिकारियों ने यात्रियों को आश्वासन दिया कि वे जल्द से जल्द गंतव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था करेंगे।

एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, प्लेन को लैंड करने के बाद यात्रियों को सभी सहायता प्रदान की जा रही है और जल्द से जल्द गंतव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक विकल्प प्रदान किए जाएंगे। विमान की जांच की जा रही है। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment