काले अध्यादेश के खिलाफ 11 जून को महारैली करेगी ’AAP‘

Last Updated 23 May 2023 07:48:17 AM IST

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश (Ordinance)के खिलाफ आप 11 जून को रामलीला मैदान (Ramleela Maidan) में महारैली करेगी।


काले अध्यादेश के खिलाफ 11 जून को महारैली करेगी ’आप‘

‘AAP’ के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय (Gopal Rai) ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस महारैली में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आप पीएम मोदी की तानाशाही के खिलाफ पूरे देश में लड़ाई लड़ेगी।

‘AAP’ के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस अध्यादेश से पता चलता है कि केंद्र इस तरह के ‘तानाशाही वाले फैसले‘ देश पर थोपेगा। उन्होंने लोगों से रामलीला मैदान में रैली में शामिल होने की भी अपील की और कहा कि वह अध्यादेश के खिलाफ अपनी आवाज उठाएं, भले ही उनका राजनीतिक जुड़ाव किसी भी दल से हो।

केंद्र सरकार भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और दानिक्स (DANICS) कैडर के अधिकारियों के तबादले और उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाही के लिए राष्ट्रीय राजधानी लोक सेवा प्राधिकरण गठित करने के वास्ते 19 मई को अध्यादेश लेकर आई थी।

इससे एक हफ्ते पहले ही शीर्ष अदालत ने पुलिस, लोक सेवा और भूमि से संबंधित विषयों को लेकर सेवाओं का नियंत्रण दिल्ली की चुनी हुई सरकार को सौंप दिया था। राय ने कहा कि इस काले अध्यादेश ने साफ कर दिया है कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार इस तरह के तानाशाही वाले फैसले देश पर थोपेगी। इसलिए ‘आप’ ने दिल्ली की जनता के साथ मिलकर इसके खिलाफ अभियान चलाने का फैसला किया है।

‘आप’ नेता ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद ‘जिस तरह से केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री ने अध्यादेश जारी किया है, वह दिल्ली के लोगों के विश्वास के साथ विश्वासघात है।’उन्होंने कहा, ‘‘ इस साजिश के जरिए दिल्ली के नागरिकों के अधिकारों को हड़प लिया गया है। जब से यह अध्यादेश जारी हुआ है तब से आप सब देख रहे हैं कि भाजपा के नेता इस काले अध्यादेश का गुणगान कर रहे हैं।’’ 

राय ने कहा कि उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने दिल्लीवासियों द्वारा चुनी गई सरकार को दिल्ली की नौकरशाही व्यवस्था को जवाबदेही और पारदर्शिता के आधार पर चलाने का मौका दिया था। उन्होंने कहा किसत्ता के अहंकार में मोदी सरकार ने जो किया है वह दिल्ली की चुनी हुई सरकार का ही नहीं बल्कि दिल्ली की दो करोड़ जनता का भी अपमान है। ‘आप’ नेता ने कहा कि दिल्ली के लोग इसे पूर्ण राज्य बनाने के लिए तब से संघर्ष कर रहे हैं जब मदनलाल खुराना मुख्यमंत्री थे।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment