Kejriwal ने सत्येंद्र के स्वास्थ्य पर जताई चिंता, फोटो की ट्वीट

Last Updated 23 May 2023 06:52:35 AM IST

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने न्यायिक हिरासत में जेल में बंद पूर्व मंत्री सत्येंद्र को लेकर जारी एक फोटो को री-ट्वीट करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला है।


Kejriwal ने सत्येंद्र के स्वास्थ्य पर जताई चिंता, फोटो की ट्वीट

उन्होंने सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) के स्वास्थ्य को लेकर ईश्वर से स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। मुख्यमंत्री के इस री-ट्वीट (retweet) पर AAP के मंत्रियों एवं अन्य पदाधिकारियों ने भी री-ट्वीट किया है। इस री-ट्वीट पर BJP कार्यकर्ताओं एवं अन्य लोगों ने भी हमला बोला है। ट्वीटर पर जारी फोटो में सत्येंद्र जैन अस्पताल में बैंच पर बैठे दिख रहे हैं, जबकि दो पुलिस के जवान उनकी सुरक्षा में खड़े दिख रहे हैं। फोटो में वह काफी कमजोर नजर आ रहे हैं। खासबात यह है कि भाजपा के किसी बड़े नेता ने री-ट्वीट नहीं किया है।

मुख्यमंत्री ने सत्येंद्र जैन के फोटो के साथ ट्वीट पर लिखा है कि बीजेपी की सरकार के इस अहंकार और जुल्म को दिल्ली और देश के लोग अच्छे से देख रहे हैं। भगवान भी इन अत्याचारियों को कभी माफ नहीं करेंगे। इस संघर्ष में जनता हमारे साथ है, ईर हमारे साथ हैं। हम भगत सिंह के चेले हैं। जुल्म, अन्याय और तानाशाही के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी।

केजरीवाल के री-ट्वीट पर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने लिखा है कि दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने वाले सत्येंद्र जैन जी के साथ जो आपने किया है, भगवान इस कुकर्म के लिए आपको माफ नहीं करेंगे। मंत्री ने एक अलग फोटो जारी करते हुए उसमें सत्येंद्र जैन की पुरानी एवं अस्पताल की फोटो साथ-साथ डाली है। राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने लिखा है कि बीजेपी के लोगों खूब ताली पीटो खूब जश्न मनाओ। लेकिन याद रखना ये वही शख्स हैं, जो खुद कोरोना संक्रमित हुआ, इनके पिता की मृत्यु हुई, लेकिन दिल्ली के लोगों की सेवा करने में पीछे नहीं रहा। सत्येंद्र जैन की जान लेना चाहती है बीजेपी। इतनी भी क्रूरता अच्छी नहीं है मोदी जी।

आतिशी ने लिखा है कि सत्येंद्र जैन को कभी भी इतना कमजोर नहीं देखा। ये लोग अत्याचार की किस हद तक जा सकते हैं। एक अन्य ट्वीट में जानकारी दी गयी है कि पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की तबियत बिगड़ने के बाद सफदरजंग अस्पताल लाया गया। कोर्ट को सत्येंद्र जैन के वकील ने बताया था कि अब तक उनका 35 किलोग्राम वजन गिर चुका है।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment