अपनी सगाई में व्यस्तता के बावजूद राघव चड्ढा ने अपने सांसद को दी जीत की बधाई

Last Updated 13 May 2023 04:18:40 PM IST

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने जालंधर लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रत्यासी सुशील कुमार रिंकू की जीत पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि यह आप आदमी पार्टी पर पार्टी जनता के विश्वास की जीत है।


आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने सुशील कुमार रिंकू को दी जीत की बधाई

यहाँ बता दें कि जनवरी माह में यहाँ से कांग्रेस सांसद रहे संतोख सिंह चौधरी की मौत हो गई थी। उसी वजह से यहाँ पर उप चुनाव हुए थे। कांग्रेस ने  संतोख सिंह की पत्नी को अपना उम्मीदवार बनाया था।

अब तक आम पार्टी की लोकसभा में कोई नुमाइंदगी नहीं थी, अब आम पार्टी की तरफ से भी एक सांसद लोकसभा में पहुंच गया। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि यह आप आदमी पार्टी पर पार्टी जनता के  विश्वास की जीत है।

यहां बता दें कि राघव चड्ढा अपने वैवाहिक कार्यक्रमों को लेकर काफी व्यस्त हैं बावजूद इसके उन्होंने अपनी पार्टी के प्रत्यासी की जीत पर बधाई देने का समय निकाल लिया।

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद ने कहा है कि अब देश के अन्य राज्यों से भी आम आदमी पार्टी के एमपी उम्मीदवार जीत कर दिल्ली पहुंचेगें।

इंदरपाल सिंह
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment