Priyanka Gandhi ने शिमला के जाखू हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना

Last Updated 13 May 2023 11:47:32 AM IST

प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने शनिवार को शिमला (Shimla) के जाखू हनुमान मंदिर (Jakhu Hanuman Mandir) में पूजा-अर्चना की और कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के लिए प्रार्थना की।


प्रियंका गांधी ने शिमला के जाखू हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना

उन्होंने मंदिर में अपनी यात्रा के दौरान लोगों की सुख-समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा।

सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी शिमला के निजी दौरे पर हैं।

जाखू मंदिर में हिमाचल प्रदेश में सबसे ऊंची भगवान हनुमान की मूर्ति है।

शनिवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू होने के साथ ही मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बसवराज बोम्मई ने भी हुबली में हनुमान मंदिर के दर्शन किए।

9 मई को सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने भगवान अंजनेय (हनुमान) का आशीर्वाद लिया था।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment