सिख विरोधी दंगे : 84 के दंगों में तलाश जारी है आवाज की
सीबीआई (CBI) ने दिल्ली के पुल बंगश इलाके में 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों (Anti-Sikh riots in 1984) के मामले में मंगलवार को कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर (Jagdish Tytler) की आवाज का नमूना लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
![]() कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर (Jagdish Tytler) |
पुल बंगश इलाके में दंगों (Riots in Pul Bangash area) के दौरान भीड़ ने कथित तौर पर तीन लोगों को मार डाला था। अधिकारियों ने बताया कि जांच एजेंसी ने राजनेता मंजीत सिंह जीके (Manjeet Singh GK) को भी तलब किया है।
मंजीत सिंह जीके ने कथित ‘¨स्टग टेप’ 2018 में जारी किए थे, जिनमें टाइटलर बताए गए एक व्यक्ति ने सिखों की हत्या करने का दावा किया था। उन्होंने दावा किया था कि उन्हें दिल्ली के एक कारोबारी ने डाक के जरिए इन्हें भेजा है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक तीन क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने वाली एजेंसी ने मामले में ‘नए सबूत’ मिलने के बाद यह कदम उठाया है।
सूत्रों ने बताया कि एजेंसी टाइटलर की आवाज के नमूने का और वीडियो में सुनाई देने वाली आवाज से मिलान कर सकती है। दंगों की जांच करने वाले नानावती आयोग की रिपोर्ट में टाइटलर का नाम था। टाइटलर केन्द्रीय फॉरेन्सिक विज्ञान प्रयोगशाला पहुंचे, जहां विशेषज्ञों ने उनकी आवाज का नमूना लिया। जरूरी कार्रवाई पूरी होने के बाद उन्हें वहां से जाने दिया गया।
मामला एक नवंबर 1984 को गुरुद्वारा पुल बंगश इलाके में दंगों के दौरान तीन लोगों की हत्या से जुड़ा है। 1984 में तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी की उनके सिख अंगरक्षकों द्वारा हत्या किए जाने के बाद देश में सिख समुदाय पर कथित तौर पर हमले किए गए थे।
| Tweet![]() |