Satyendra Jain ने Money Laundering Case की सुनवाई दूसरे जज के पास भेजने की मांग की
धन शोधन के मामले (money laundering case) में गिरफ्तार पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) के वकील ने विशेष अदालत से कहा कि अपना मामला दूसरी अदालत में स्थानांतरण को लेकर जिला न्यायाधीश के समक्ष आवेदन किया है।
![]() गिरफ्तार पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन (फाइल फोटो) |
उस पर 13 अप्रैल को सुनवाई होने वाली है। इसे देखते हुए धन शोधन के मामले की सुनवाई स्थगित कर दी जाए। राऊज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) के विशेष न्यायाधीश विकास ढुल (Special Judge Vikas Dhul) ने इसके बाद मामले की सुनवाई 17 अप्रैल के लिए स्थगित कर दी। न्यायाधीश ढुल धन शोधन के मामले (money laundering cases) में दाखिल आरोप पत्र पर सुनवाई कर रहे हैं।
वहीं सीबीआई (CBI) मामले की सुनवाई भी दूसरी अदालत में स्थानांतरित करने को लेकर दाखिल जैन की अर्जी पर जिला जज 4 मई को सुनवाई करेंगे। इस मामले में सीबीआई (CBI) ने अपना जवाब दाखिल कर दिया है।
जैन के वकील ने इसपर जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा है। वर्तमान में जैन के दोनों मामलों की सुनवाई विशेष न्यायाधीश विकास ढुल कर रहे हैं।
वैसे जैन ने पहले भी स्थानांतरण याचिका दाखिल की थी, लेकिन हाईकोर्ट व शीर्ष अदालत के रुख के बाद अपनी याचिका वापस ले ली थी। जैन को हाईकोर्ट ने 6 अप्रैल को जमानत देने से इनकार कर दिया था।
न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा (Justice Dinesh Kumar Sharma) ने पूर्व मंत्री को जमानत देने से इनकार करते हुए कहा था कि वे प्रभावशाली व्यक्ति हैं और जमानत पर रिहा होने के बाद वे साक्ष्य को प्रभावित कर सकते हैं। इसलिए उन्हें जमानत नहीं दी जा सकती है। उन्हें पिछले साल 30 मई को गिरफ्तार किया गया था और वर्तमान समय में न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में हैं।
| Tweet![]() |