Kerala Train Fire: शाहीनबाग से जुड़े शाहरुख के तार! दिल्ली पहुंची केरल पुलिस

Last Updated 05 Apr 2023 01:46:34 PM IST

केरल की एक ट्रेन में कथित रूप से आग लगाकर तीन लोगों को मारने के आरोपी शाहरुख सैफी के तार दिल्ली के शाहीन बाग से जुड़ने का दावा किया जा रहा है।


चलती ट्रेन में आग लगाने के आरोपी

केरल ट्रेन अग्निकांड के मुख्य संदिग्ध आरोपी शाहरुख सैफी के घर की तलाशी लेने के लिए केरल पुलिस की एक टीम बुधवार को दिल्ली के शाहीन बाग पहुंची। सैफी को मंगलवार को महाराष्ट्र के रत्नागिरी से गिरफ्तार किया गया था।

 


सूत्रों के मुताबिक, शाहरुख सैफी को महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ते और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों द्वारा चलाए गए एक संयुक्त अभियान में पकड़ा गया था। उसके चेहरे और सिर पर चोटें थीं। वो रत्नागिरी के एक अस्पताल में इलाज करा रहा था।

केरल पुलिस की एक टीम रत्नागिरी में आगे की जांच कर रही है। इस हमले में आग से बचने के लिए चलती ट्रेन से कूदने से एक बच्चे सहित तीन यात्रियों की मौत हो गई।

अलप्पुझा-कन्नूर एक्सप्रेस ट्रेन में रविवार (2 अप्रैल) रात करीब 9 बजकर 45 मिनट पर हुए अग्निकांड में 9 अन्य यात्री झुलस गए। जब ट्रेन कोझिकोड और कन्नूर खंड के बीच कोरापुझा पुल को पार करने वाली थी, तब सैफी ने यात्रियों पर पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment