दिल्ली में भगवा झंडों का अपमान करने वाला गिरफ्तार

Last Updated 05 Apr 2023 12:47:24 PM IST

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में कथित तौर पर भगवा झंडों का अपमान करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।


दिल्ली में भगवा झंडों का अपमान करने वाला गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, मंगलवार की रात करीब नौ बजे सागर नाम के एक व्यक्ति ने शास्त्री पार्क थाने में आकर सूचना दी कि रामनवमी की पूर्व संध्या पर ए ब्लॉक में सड़क के किनारे कुछ भगवा रंग के धार्मिक छोटे झंडे लगे हुए हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, रात करीब 12.30 बजे, उनके पड़ोसी अजीम, दिल्ली के शास्त्री पार्क निवासी, ने भगवा रंग के धार्मिक छोटे झंडे फाड़े, उन्हें पैरों से कुचला और नाली में फेंक दिया।

अधिकारी ने कहा कि किसी ने पूरी घटना का मोबाइल से वीडियो बना लिया और यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

अधिकारी ने कहा, मंगलवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए और 295ए के तहत मामला दर्ज किया गया और अजीम को गिरफ्तार कर लिया गया। आगे की जांच जारी है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment