आजाद का मोदी प्रेम-यह रिश्ता क्या कहलाता है
कांग्रेस के पूर्व नेता और कभी जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे गुलाम नबी आजाद ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अपने प्यार का इजहार किया है। प्रधानमंत्री मोदी की खुले दिल से तारीफ की है। उनके बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में एक सवाल उमड़ने लगा है कि यह रिश्ता क्या कहलाता है।
![]() प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद |
गुलाम नबी आजाद ने मोदी की तारीफ ऐसे वक्त में की है, जब पूरे देश में राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है। संभवत 2023 में जम्मू कश्मीर में विधानसभा का चुनाव में होने वाला है। गुलाम नबी आजाद 50 वर्षों से ज्यादा समय तक कांग्रेस में रहे। कांग्रेस ने उन्हें जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री बनाया था। कई बार केंद्र में मंत्री बनाया था, लेकिन कुछ महीनों पहले उनका कांग्रेस से मोहभंग हो गया था, उन्होंने अपनी राजनीतिक पार्टी भी बना ली थी। उनकी पार्टी का नाम है, डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी।
जब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू कश्मीर पहुंची थी तो उनकी पार्टी के दर्जनों नेता जो कभी पहले कांग्रेस में हुआ करते थे, उन्होंने घर वापसी करते हुए फिर से कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी। गुलाम नबी आजाद अपनी पार्टी के कुछ बड़े नेताओं के निकल जाने के बाद अकेला महसूस करने लगे थे। उन्हें उम्मीद थी कि नई पार्टी बनाकर जम्मू कश्मीर में कुछ ऐसा करने में कामयाब हो जाएंगे जिससे कि एक बार फिर वह सरकार बना सकेंगे। लेकिन उनकी पार्टी से एक- एक कर नेताओं के जाने से वह परेशान हो गए। वह सोचने पर मजबूर होने लगे कि अब क्या करें।
दो-तीन महीने तक वह शांत रहे, लेकिन अचानक ही उन्होंने मोदी की तारीफ कर यह इशारा कर दिया कि वह भविष्य में मोदी के किसी भी प्रस्ताव को ठुकरायेंगे नहीं। वैसे भाजपा को भी जम्मू कश्मीर में एक सहारा चाहिए।
भाजपा, महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी, फारुख अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस से गठबंधन करेगी नहीं। ऐसे में गुलाम नबी आजाद की पार्टी भाजपा के लिए सबसे भरोसेमंद और टिकाऊ साबित होगी। देश के लोगों को याद होगा कि जब गुलाम नबी आजाद की राज्य सभा से विदाई हो रही थी, उस समय प्रधानमंत्री ने उनके सम्मान में भाषण दिया था। भाषण के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की आंखें नम हो गई थीं।
मोदी और गुलाम नबी आजाद का एक दूसरे के प्रति प्यार को पूरे देश ने देख लिया था। जिस तरीके से आज गुलाम नबी आजाद ने प्रधानमंत्री की तारीफ की है। उसके बाद जम्मू कश्मीर में होने वाले आगामी विधानसभा के चुनाव में गुलाम नबी आजाद अगर भाजपा के साथ मिल जाते हैं तो कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए।
| Tweet![]() |