भारत-ऑस्ट्रेलिया रक्षा सहयोग, थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर

Last Updated 02 Apr 2023 07:51:22 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच रक्षा सहयोग को और आगे बढ़ाने के पक्षधर हैं। इसी को देखते हुए भारतीय थल सेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने जा रहे हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के वरिष्ठतम रक्षा अधिकारी, ऑस्ट्रेलिया के रक्षा बल प्रमुख से मुलाकात करेंगे।


भारतीय थल सेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे

जनरल पांडे का यह ऑस्ट्रेलिया दौरा दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग को लेकर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भारतीय रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे सोमवार 3 अप्रैल से ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक यात्रा पर रवाना होंगे। भारतीय थल सेना अध्यक्ष अपनी इस चार दिवसीय यात्रा के दौरान, ऑस्ट्रेलिया के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, जनरल पांडे की इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ाना है।

ऑस्ट्रेलिया में अपने चार दिवसीय दौरे के बीच जनरल मनोज पांडे ऑस्ट्रेलियाई रक्षा बलों की विभिन्न सेवाओं के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि भारतीय थल सेना अध्यक्ष यहां ऑस्ट्रेलिया के सबसे वरिष्ठ रक्षा अधिकारी, देश के रक्षा बल के प्रमुख से मुलाकात करेंगे। अपने समकक्ष, ऑस्ट्रेलियाई सेना प्रमुख के साथ चर्चा के अलावा, वे ऑस्ट्रेलियाई वायु सेना प्रमुख के साथ भी बातचीत करेंगे। उनका अन्य वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों से मिलने का कार्यक्रम है, जिसमें वे भारत-ऑस्ट्रेलिया रक्षा संबंधों को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।

रक्षा मंत्रालय का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया-भारत रक्षा सहयोग विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न स्तरों पर विविध जुड़ावों की एक श्रृंखला के साथ आगे की ओर रहा है। इनमें वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा द्विपक्षीय दौरे, निर्देशों के पारस्परिक पाठ्यक्रम और प्रशिक्षण अभ्यास आदि शामिल हैं। गतिविधियों के व्यापक स्पेक्ट्रम को शामिल करते हुए लगातार बढ़ते रक्षा सहयोग पर आधारित संबंधों ने दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच एक मजबूत संबंध स्थापित किया है। थल सेनाध्यक्ष की ऑस्ट्रेलिया यात्रा दोनों सेनाओं के बीच विश्वास और समझ के बंधन को और मजबूत करेगी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment