उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क में मच्छर भगाने के लिए जलाई अगरबत्ती से घर में दम घुटने से 6 की मौत
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक घर में मच्छर भगाने के लिए जलाई गयी अगरबत्ती (मॉस्क्विटो कॉइल) से आग लग गयी, जिससे एक बच्चे समेत छह लोगों की दम घुटने से मौत हो गयी।
![]() उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क में मच्छर भगाने के लिए जलाई अगरबत्ती से घर में दम घुटने से 6 की मौत पर विलाप करते परिजन। |
पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि आग लगने से उठे जहरीले धुएं में सांस लेने के कारण वे बेहोश हो गए, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि चार शव सीढ़ियों पर मिले और एक बच्चा पहली मंजिल पर कमरे के अंदर पाया गया। आग में झुलसे दो लोगों का इलाज किया जा रहा है।
तीन को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने कहा कि निवासी रमजान के दौरान भोर से पहले होने वाला भोजन (सेहरी) खाने के बाद सो गए थे और उसके बाद आग लग गई। पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्व) जॉय तिर्की ने बताया कि पुलिस को सुबह करीब नौ बजे सूचना मिली कि शास्त्री पार्क के मच्छी मार्केट में मजार वाला रोड पर एक घर में आग लग गयी है।
मृतकों की पहचान हमजा (3), पशीरुल उर्फ दीपाई (36), जहीउद्दीन उर्फ मिलू, दिनेश (26), उनकी पत्नी निशा (25) और फजलू चौधरी (40) के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि जहीरुल (50) और सोनी (15) झुलस गए और उनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है, जबकि मति-उर-रहमान (40), ताजू दास (38) और अजमत अली (38) को अस्पताल छुट्टी दे दी गई है।
| Tweet![]() |