'रन फॉर गुड' का आगाज 19 मार्च को दिल्ली में होगा

Last Updated 01 Mar 2023 05:48:41 PM IST

19 मार्च को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले 'रन फॉर गुड' के पहले सीजन में 3के सवेरा रन, 5के फैमिली रन और 10के टाइम्ड रन शामिल होंगे।


'रन फॉर गुड' का आगाज 19 मार्च को दिल्ली में होगा

10के की दौड़ प्रतिभागियों के लिए अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाने और नए व्यक्तिगत रिकॉर्ड हासिल करने के लिए उत्साह और चुनौती होगी।

सवेरा एसोसिएशन ने स्वास्थ्य संवर्धन, शिक्षा और सामुदायिक विकास को एकीकृत करने के लिए 'रन फॉर गुड' आयोजित करने का निर्णय लिया है।

इस आयोजन के बारे में बात करते हुए, सवेरा एसोसिएशन की चेयरपर्सन मीनू बख्शी ने कहा, "इस साल हमने अपने अस्तित्व के 25 साल पूरे कर लिए हैं और सवेरा लगातार एक मुफ्त किंडरगार्टन स्कूल चलाकर हमारे समाज के वंचित बच्चों और महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहा है।"

द रन फॉर गुड एकता, समावेशिता और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देता है और यह आयोजन जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों के लिए खुला है।

रेस 19 मार्च को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शुरू होगी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment