पीएम मोदी शुक्रवार को नागालैंड और मेघालय में प्रचार करेंगे

Last Updated 23 Feb 2023 07:45:27 PM IST

मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार खत्म होने से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पूर्वोत्तर के दोनों राज्यों में प्रचार करेंगे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

मेघालय भाजपा के अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी ने कहा कि मोदी शिलांग में रोड शो में भाग लेंगे और चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। मावरी ने आईएएनएस से कहा, प्रधानमंत्री का कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है।

एक अन्य भाजपा नेता ने कहा कि वह तुरा में एक और चुनावी रैली आयोजित करने की कोशिश कर रहे हैं जिसे प्रधानमंत्री संबोधित कर सकते हैं। नगालैंड भाजपा के प्रवक्ता सप्रालू न्येखा ने कहा कि प्रधानमंत्री नागालैंड के वाणिज्यिक शहर दीमापुर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शुक्रवार का प्रचार मोदी का पहला और आखिरी होगा, जहां चुनाव प्रचार शनिवार को शाम 4 बजे समाप्त होगा। इससे पहले, प्रधानमंत्री ने त्रिपुरा में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित किया था, जहां 16 फरवरी को विधानसभा चुनाव हुए थे।

एनडीपीपी (नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी) और बीजेपी ने नागालैंड में 2018 का चुनाव 40:20 सीटों के बंटवारे के फॉमूर्ले के साथ लड़ा था और गठबंधन के सहयोगियों ने पिछले साल जुलाई में इसी समझ के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया था।

बीजेपी ने मेघालय की सभी 60 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। पार्टी ने त्रिपुरा में 55 सीटों पर चुनाव लड़ा था, और अपने सहयोगी इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) को पांच सीटें आवंटित की थीं। पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में मतगणना दो मार्च को होगी।

आईएएनएस
शिलांग/कोहिमा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment