पवन खेड़ा को विमान से उतार गिऱफ्तार करना, सरकार की हिटलरशाही : मल्लिकार्जुन खड्गे

Last Updated 23 Feb 2023 06:32:58 PM IST

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान से उतार कर गिऱफ्तार किए जाने का कांग्रेस पार्टी ने सख्ती से विरोध जताते हुए इसे सरकार की हिटलरशाही करार दिया है।


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे

इस घटना को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे ने कहा, विपक्ष संसद में मुद्दे उठाए तो नोटिस दिया जाता है। महाधिवेशन के पहले छतीसगढ़ के हमारे नेताओं पर ईडी का रेड कराया जाता है। आज मीडिया चेयरमैन को जहाज से जबरदस्ती उतारकर गिऱफ्तार किया गया। भारत के लोकतंत्र को मोदी सरकार ने हिटलरशाही बना दिया। हम इस तानाशाही की घोर निंदा करते हैं।

कांग्रेस पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बीजेपी पर कांग्रेस के अधिवेशन को निशाना बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने पूछा क्या भारत 'बनाना रिपब्लिक' बन गया है?

वेणुगोपाल ने कहा कि जिस तरह वे ऐसी चीजें कर रहे हैं वो निंदनीय है। हम सभी कांग्रेस अधिवेशन में रायपुर जा रहे थे। पवन खेड़ा भी हमारे साथ थे। अचानक उन्हें बिना किसी कारण के विमान से उतार दिया गया।

घटना के बारे में उन्होंने बताया कि आधे घंटे के बाद दिल्ली पुलिस आती है और कहती है कि वे पवन खेड़ा को असम पुलिस के हवाले करेंगे। हमने एफआईआर, गिऱफ्तारी वारंट या कोई और दस्तावेज दिखाने को कहा लेकिन उनके पास कुछ नहीं था, केवल जबानी आदेश था। ये कैसे हो सकता है, क्या भारत बनाना रिपब्लिक बन गया है?

वहीं इस मसले पर कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा, हेमंत बिस्वा सरमा अपनी वफादारी सिद्ध करने की कोशिश कर रहे हैं। पवन खेड़ा के खिलाफ फर्ज़ी एफआईआर दर्ज की गई। उन्होंने कौन सा अपराध किया है? हम सच्चाई के लिए लड़ेंगे और वे हमें चुप नहीं करा सकते। हम इसे कानूनी तरीके से लड़ेंगे।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी के मामले में असम पुलिस ने पवन खेड़ा को गिरफ्तार किया था। हालांकि कुछ ही घंटों में उनको सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई। फिलहाल मंगलवार तक खेड़ा को गिरफ्तारी से राहत रहेगी। आगे पवन खेड़ा को रेगुलर बेल के लिए कोर्ट में अर्जी देनी होगी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment