दिल्ली की 123 वक्फ संपत्तियों को लेकर मौलाना कल्बे जव्वाद व महमूद प्राचा आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
आम आदमी पार्टी विधायक और दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान ने 17 फरवरी को एक ट्वीट के जरिए सफाई दी थी कि हम वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर किसी भी तरह का कब्जा नहीं होने देंगे, 123 वक्फ संपत्ति पर हमने अदालत में पहले ही आवाज उठाई है।
![]() दिल्ली की 123 वक्फ संपत्तियों का मामला गरमाया, मौलाना कल्बे जव्वाद व महमूद प्राचा आज करेंगे मीडिया के सामने बड़ा ऐलान |
आज सोमवार को 123 संपत्तियों के मुद्दे पर दिल्ली में मौलाना कल्बे जव्वाद और महमूद प्राचा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं।
गौरतलब है कि 17 फरवरी को आम आदमी पार्टी विधायक और दिल्ली वक्फ बोर्ड अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान द्वारा ट्वीट किया गया।
अमानतुल्लाह खान ने ट्वीट में कहा कि अदालत में हमने 123 वक्फ संपत्ति पर पहले ही आवाज उठाई है, उच्च न्यायालय में हमारी रिट याचिका संख्या 1961/2022 लंबित है। कुछ लोगों द्वारा इस बारे में झूठ फैलाया जा रहा है, इसका सबूत आप सबके सामने हैं। हम वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर किसी भी तरह का कब्जा नहीं होने देंगे।
बोर्ड के अध्यक्ष ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्रालय के उप भूमि और विकास अधिकारी को दिए जवाब में कहा कि दिल्ली वक्फ बोर्ड दो सदस्यीय समिति के गठन के खिलाफ जनवरी 2022 में उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर चुका है।
सूत्रों के अनुसार मौलाना कल्बे जव्वाद और महमूद प्राचा समेत कुछ लोगों को लगता है कि अरविंद केजरीवाल सरकार अमानतुल्लाह खान के जरिये जान बूझ कर 123 व़क्फ जायदादों के केस को षड्यंत्र के तहत हार कर केंद्र सरकार के हवाले करने की तैयारी कर रही है।
ताकि देश में अराजकता का माहोल हो जाए और अरविंद केजरीवाल और अमानतुल्लाह खान उस पर अपनी राजनीतिक रोटियाँ सेंक सके। जिसके सन्दर्भ में अहम दस्तावेज व सबूत मौलाना कल्बे जव्वाद और महमूद प्राचा आज मीडिया के सामने जारी करेंगे और कुछ अहम एलान करेंगे।
| Tweet![]() |