दिल्ली का एक्यूआई 'बेहद खराब' स्थिति में, मंगलवार से सुधार की संभावना

Last Updated 19 Feb 2023 06:06:15 PM IST

दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक रविवार को लगातार दूसरे दिन 'बेहद खराब' श्रेणी में बना रहा। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुसार, शहर का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक आज दोपहर 312 दर्ज किया गया। हालांकि, मंगलवार से हवा की गुणवत्ता में सुधार होने की संभावना है।


दिल्ली का एक्यूआई 'बेहद खराब'

रविवार को शहर में दोनों प्रमुख प्रदूषक पीएम 2.5 और पीएम 10 क्रमश: 312 (बहुत खराब श्रेणी) और 199 (मध्यम श्रेणी) दर्ज किए गए। शून्य और 50 के बीच एक अच्छा, 51 और 100 को संतोषजनक, 101 और 200 को मध्यम, 201 और 300 को खराब, 301 से 400 को बहुत खराब और 401 से 500 को गंभीर माना जाता है।

सफर के आंकड़ों के अनुसार, लोधी रोड पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 290, पूसा में 304 और मथुरा रोड पर 358 श्रेणी में सबसे अधिक प्रदूषित बताया गया।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दक्षिण-पूर्वी हवा की दिशा में बदलाव के कारण हवा को प्रभावित करने वाली नमी में वृद्धि हुई है।

मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि हवा की गति 16 फरवरी से अचानक धीमी हो गई। हालांकि, सोमवार तक हवा की गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में बनी रहेगी, लेकिन मंगलवार से खासा सुधार होने की उम्मीद है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment