डीएमआरसी ने बनाया स्वदेशी सिग्नल सिस्टम

Last Updated 19 Feb 2023 05:05:09 PM IST

मेट्रो ट्रेन के संचालन में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। डीएमआरसी और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने मिलकर स्वदेशी ट्रेन नियंत्रण और निगरानी प्रणाली बना ली है।


डीएमआरसी ने बनाया स्वदेशी सिग्नल सिस्टम

डीएमआरसी के द्वारा स्वदेशी सिग्नल प्रणाली विकसित कर लेने के बाद भारत दुनिया का छठा ऐसा देश बन गया है जिसके पास अपनी खुद की मेट्रो ट्रेन संचालन से जुड़ी सिग्नल प्रणाली है। गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) अभी तक विदेशी सिग्नल प्रणाली का इस्तेमाल कर मेट्रो ट्रेन को चला रही थी। अब डीएमआरसी ने बीआईएल (भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड) के साथ मिलकर स्वदेशी सिग्नल प्रणाली विकसित कर ली है। इस सिग्नल प्रणाली के विकसित हो जाने के बाद भारत दुनिया का छठा ऐसा देश बन गया है जिसके पास अपनी खुद की मेट्रो ट्रेन संचालन से जुड़ी सिग्नल प्रणाली है। अभी इसकी शुरूआत रेड लाइन पर की गई है।

आपको बता दें कि केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव मनोज जोशी ने शास्त्री पार्क स्थित ओसीसी पर इसका उद्घाटन किया है। फिलहाल अभी इसकी शुरूआत रेड लाइन पर रिठाला से शहीद स्थल तक की गई है। धीरे-धीरे मेट्रो की अन्य लाइन पर भी यह शुरू की जाएगी और भारतीय रेल भी इसका इस्तेमाल कर सकेगा। स्वदेशी सिग्नल प्रणाली को भविष्य के लिहाज से भी अच्छा माना जा रहा है। स्वदेशी सिग्नल प्रणाली सटीक तरीके से काम करने में सक्षम है। दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन द्वारा आईटी पार्क पर एक प्रयोगशाला भी बनाई गई है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment