अमित शाह ने दिल्ली पुलिसकर्मियों को स्थापना दिवस पर दी बधाई

Last Updated 16 Feb 2023 11:03:36 AM IST

आज दिल्ली पुलिस का स्थापना दिवस है। इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली पुलिस के स्थापना दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

वहीं वो दिल्ली पुलिस में शामिल हो रहे 6 मोबाइल फॉरेंसिक वाहन को भी जनता को समर्पित करेंगे।

इस खास मौके पर अमित शाह ने दिल्ली पुलिसकर्मियों को स्थापना दिवस पर बधाई भी दी।

अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि सभी दिल्ली पुलिस कर्मियों को उनके 76वें स्थापना दिवस के अवसर पर बधाई। उन्होंने बल के आधुनिकीकरण में नए मानदंड स्थापित करते हुए दिल्ली के लोगों की सेवा करने में उल्लेखनीय धैर्य और दृढ़ संकल्प दिखाया है। आज स्थापना दिवस परेड में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं।

जानकारी के मुताबिक केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज दिल्ली पुलिस के स्थापना दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

इसके अलावा अमित शाह पासपोर्ट सत्यापन की पूर्णतय ऑनलाइन सुविधा और दिल्ली पुलिस में शामिल हो रहे 6 मोबाइल फॉरेंसिक वाहन जनता को समर्पित करेंगे।

गौरतलब है कि 16 फरवरी को दिल्ली पुलिस का स्थापना दिवस मनाया जाता है।

1948 में पंजाब पुलिस से अलग होने के बाद इसी दिन डीडब्ल्यू मेहरा को दिल्ली पुलिस का पहला प्रमुख नियुक्त किया गया था। इसलिए हर साल 16 फरवरी का दिन दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस के रूप में मनाती है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment