डीजेबी में 20 करोड़ रुपये के गबन में 3 गिरफ्तार : एसीबी

Last Updated 14 Feb 2023 07:44:15 AM IST

दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) ने दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के 20 करोड़ रुपये के गबन के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।


डीजेबी में 20 करोड़ रुपये के गबन में 3 गिरफ्तार : एसीबी

एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। आरोपियों की पहचान ऑरम ई-पेमेंट के मालिक राजेंद्रन कीझेदथ नायर, ऑरम ई-पेमेंट के सीएफओ गोपी कुमार केडिया और ऑरम ई-पेमेंट के अतिरिक्त निदेशक अभिलाष वासुकुट्टन पिल्लई के रूप में हुई है।

एसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, यह कदम सतर्कता विभाग, डीजेबी द्वारा की गई जांच के बाद आया, जिसमें 20 करोड़ रुपये के धन के गबन का खुलासा हुआ।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (एसीबी) मधुर वर्मा ने कहा, "डीजेबी ने अपने उपभोक्ताओं को बिल भुगतान में सुविधा प्रदान करने के लिए कॉर्पोरेशन बैंक (अब यूनियन बैंक ऑफ इंडिया) को अपने कार्यालयों में विभिन्न स्थानों पर ऑटोमोटिव बिल भुगतान संग्रह मशीन स्थापित करने का काम सौंपा था।"

संयुक्त सीपी ने कहा, "बैंक ने इस अनुबंध को फ्रेश पे आईटी सॉल्यूशंस को दे दिया, जिसने इसे ऑरम ई-पेमेंट्स को दे दिया। अनुबंध 10 अक्टूबर, 2019 तक था, हालांकि ऑरम ई-पेमेंट्स ने मार्च 2020 तक राशि एकत्र की।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment