जम्मू-कश्मीर के लोग प्यार चाहते हैं, लेकिन बीजेपी दे रही बुलडोजर : राहुल

Last Updated 12 Feb 2023 04:50:41 PM IST

राहुल गांधी ने रविवार को जम्मू-कश्मीर में अतिक्रमण विरोधी अभियान पर निशाना साधा और कहा कि वहां के लोग प्यार चाहते हैं, बुलडोजर नहीं। उन्होंने हिंदी में एक ट्वीट में कहा, जम्मू-कश्मीर के लोगों को रोजगार, व्यापार और प्यार चाहिए, लेकिन उन्हें क्या मिल रहा है? बीजेपी का बुलडोजर।


जम्मू-कश्मीर मे बीजेपी दे रही बुलडोजर : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने ट्वीट में कहा, जिस जमीन पर वहां के लोगों ने कई दशकों तक कड़ी मेहनत से काम किया, उनसे छीना जा रहा है। शांति और शांति। कश्मीरियत की रक्षा लोगों को बांटने से नहीं, एकजुट होने से होगी।

अधिकारियों ने दावा किया है कि अवैध रूप से कब्जा की गई कुल भूमि में से रविवार तक अवैध कब्जाधारियों को बेदखल करने के बाद 1,70,918 कनाल को बहाल कर दिया गया है।

सरकार की कार्यप्रणाली से छोटे किसान और गरीब लोग आशंकित हैं।

 

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment