एमसीडी सदन की बैठक आज, मेयर चुनाव होने की उम्मीद

Last Updated 06 Feb 2023 07:30:04 AM IST

मेयर चुनाव के लिए नगर निगम सदन की बैठक एक बार फिर सोमवार को बुलाई गई है। इससे पहले मेयर चुनने की दो कोशिशें विफल हो चुकी हैं।


एमसीडी सदन की बैठक आज मेयर चुनाव होने की उम्मीद

डीएमसी अधिनियम-1957 के तहत मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव नगर निकाय सदन की पहली बैठक में ही हो जाना चाहिए था, लेकिन नगर निकाय चुनाव हुए दो माह का वक्त बीत चुका है और अब तक नया मेयर नहीं चुना जा सका है।

गौरतलब है कि निगम चुनाव में आदम आदमी पार्टी 134 वार्ड जीतकर सबसे बड़े बड़े दल के रूप में उभरी थी। भाजपा 104 वार्ड जीतने में सफल रही थी। बाद में एक निर्दलीय पाषर्द पार्टी में शामिल हो जाने के बाद भाजपा की सीटें 105 हो गई थीं। इसके अलावा कांग्रेस के नौ व दो निर्दलीय पाषर्द हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व दिल्ली नगर निगम सदन की बैठक छह और 24 जनवरी को दो बार बुलाई गई थी, लेकिन आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के पाषर्दों के हंगामे के कारण पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने मेयर चुनाव कराए बिना सदन की अगली बैठक तक कार्यवाही स्थगित कर दी थी।

पिछले साल चार दिसंबर को संपन्न दिल्ली नगर निगम चुनाव के बाद 250 सदस्यीय निकाय सदन का पहला सत्र पूरी तरह हंगामे की भेट चड़ गया था, जबकि दूसरे सत्र में नामांकित सदस्यों के शपथ लेने के बाद निर्वाचित पाषर्दों ने शपथ ली थी। शपथ लेने की कार्यवाही पूरी होने के बाद जब मेयर चुनाव की बारी आई तो ‘आप’ तथा ‘भाजपा’ सदस्यों के बीच जमकर हंगामा हुआ और पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने मेयर व डिप्टी मेयर चुनाव सदन की अगली बैठक तक स्थगित कर दिया।

भाजपा सदस्यों ने सदन के बाहर ‘आप’ और केजरीवाल विरोधी नारेबाजी की। दूसरी तरफ ‘आप’ सदस्यों ने सदन में लगभग पांच घंटे तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। निकाय सदन की कार्यवाही स्थगित होने के पश्चात ‘आप’ के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह सहित आम आदमी पार्टी नेताओं ने दावा किया कि मेयर चुनाव नहीं होने दिया जा रहा है और भाजपा लोकतंत्र का गला घोंटकर खतरनाक परंपरा शुरू कर रही है।

छह फरवरी को बुलाई गई सदन की बैठक में आम आदमी पार्टी की तरफ से मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबराय हैं, जबकि भाजपा की उम्मीदवार  रेखा गुप्ता हैं। डिप्टी मेयर के लिए आम आदमी पार्टी और भाजपा ने क्रमश: आले मोहम्मद इकबाल और कमल बागड़ी को मैदान में उतारा है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment