एमसीडी में हार के बाद बीजेपी के दिल्ली अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिया इस्तीफा

Last Updated 11 Dec 2022 04:07:05 PM IST

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव में आम आदमी पार्टी से हार के कुछ दिनों बाद रविवार को दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दिया। सूत्रों ने बताया कि उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। नए कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा होंगे।


बीजेपी के दिल्ली अध्यक्ष आदेश गुप्ता

बीजेपी के दिल्ली अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आईएएनएस से विशेष रूप से बात करते हुए कहा, मैंने कल इस्तीफा दिया है, हमारे पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। मैंने एमसीडी चुनाव में हार की नैतिक जिम्मेदारी ली। हम एमसीडी में और सीटों की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन नतीजे ऐसे नहीं मिले, जिसके चलते मैंने यह कदम उठाया।

उन्होंने कहा, पार्टी के लिए काम करने के लिए मेरा समर्पण जारी है। मैं लोगों के कल्याण के लिए काम करता रहूंगा।

पार्टी के एक सूत्र के मुताबिक, ''एमसीडी में मिली हार के बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और एमसीडी चुनाव में हार की जिम्मेदारी ली। आदेश गुप्ता ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। नड्डा ने इस्तीफा मंजूर कर लिया है।''

गुप्ता के इस्तीफे के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वीरेंद्र सचदेवा को दिल्ली भाजपा का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया।

आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को निकाय चुनाव में भाजपा को हरा दिया। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने 250 वाडरें में से 134 पर जीत दर्ज की, जबकि भाजपा ने भाजपा के 15 साल के शासन को तोड़ते हुए 104 पर जीत हासिल की।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment