Shraddha Murder Case : आफताब का नार्को टेस्ट संपन्न, मिले कई सुराग

Last Updated 01 Dec 2022 03:29:13 PM IST

दिल्ली के महरौली इलाके में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाल्कर की निर्मम हत्या का आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का नार्को टेस्ट गुरुवार को संपन्न हो गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी है।


उन्होंने कहा कि परीक्षण सफल रहा और जांचकर्ताओं को कई सुराग मिले।

उन्होंने बताया कि आफताब को नार्को टेस्ट के लिए सुबह करीब 8.30 बजे अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, जो सुबह करीब 10 बजे शुरू हुआ और दोपहर 12.30 बजे खत्म हुआ।

रोहिणी स्थित फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) में उसका पॉलीग्राफ टेस्ट मंगलवार को खत्म हो गया था।

एफएसएल के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट अब पूरा हो गया है और विस्तृत रिपोर्ट एक या दो दिन में दिल्ली पुलिस के साथ साझा की जाएगी।

सूत्रों ने कहा कि मामले में पॉलीग्राफ और नार्को परीक्षण अनिवार्य थे, क्योंकि आफताब पूछताछ के दौरान भ्रामक पूछताछकर्ताओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था।

श्रद्धा और आफताब की मुलाकात 2018 में डेटिंग ऐप 'बंबल' के जरिए हुई थी। वे 8 मई को दिल्ली आए थे और 15 मई को छतरपुर इलाके में शिफ्ट हो गए थे। 18 मई को, आफताब ने कथित तौर पर श्रद्धा की हत्या कर दी थी, उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काट दिया और उन्हें 18 दिनों की अवधि में विभिन्न स्थानों पर फेंक दिया था।

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment