Shraddha Murder Case : आरोपी आफताब के बाथरूम से मिले खून के धब्बे

Last Updated 22 Nov 2022 03:34:41 PM IST

श्रद्धा मर्डर केस की जांच कर रही दिल्ली पुलिस के हाथ एक बड़ा सबूत लगा है। आफताब के बाथरूम में खून के निशान मिले हैं।


फोरेंसिक टीमों को छतरपुर में किराए के आवास के बाथरूम से खून के धब्बे मिले हैं, जिसे आफताब अमीन पूनावाला ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाल्कर के साथ उसकी बेरहमी से हत्या करने से पहले साझा किया था। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बरामदगी केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) और दिल्ली पुलिस की टीमों द्वारा की गई।

सूत्रों ने बताया, "टाइल्स के बीच खून के धब्बे मिले हैं। वह पहले ही कबूल कर चुका है कि उसने उसके शरीर को बाथरूम में शावर के नीचे रखने के बाद काटा था। रक्त के नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेजे गए हैं।"

इससे पहले किचन में भी खून के धब्बे मिले थे।

सूत्रों ने यह भी कहा कि तीन हथियार, हथौड़ा, छोटी आरी और चॉपर, जिसका इस्तेमाल आफताब ने श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़ों में किया था, डीएलएफ फेज-3 की झाड़ियों और महरौली में एक कचरा वैन में फेंक दिया गया था।

पुलिस की टीमें हथियारों का पता लगाने के लिए गुरुग्राम और महरौली में छापेमारी कर रही हैं।

इस बीच साकेत कोर्ट ने पुलिस को उसके नार्को विश्लेषण से पहले पॉलीग्राफ टेस्ट की इजाजत भी दे दी है।

आफताब को शव के अंगों की तलाश के लिए दो तालाब, एक महरौली जंगल में और दूसरा मैदानगढ़ी में भी ले जाया जाएगा।

रविवार को पुलिस टीमों ने महरौली के जंगल से और मानव अवशेष बरामद किए थे। उन्होंने अब तक 18 हड्डियों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है, जिसमें एक खोपड़ी का बेस और एक कटा हुआ जबड़ा शामिल है।

यह पता लगाने के लिए कि हड्डियां श्रद्धा की हैं या नहीं, डीएनए विश्लेषण के लिए उसके पिता और भाई के रक्त के नमूने लिए गए हैं।
 

आईएएनएस)
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment