तिहाड़ जेल में बंद आप नेता व मंत्री सत्येंद्र जैन के सीसीटीवी फुटेज मामले पर सुनवाई आज

Last Updated 22 Nov 2022 10:18:01 AM IST

अदालत अब 22 नवम्बर को धन शोधन के मामले में तिहाड़ जेल में बंद आप नेता व मंत्री सत्येंद्र जैन का सीसीटीवी फुटेज लीक होने के मामले की सुनवाई करेगी।


मसाज के दौरान सत्येंद्र जैन (फाइल फोटो)

विशेष न्यायाधीश विकास ढुल के अवकाश पर होने की वजह से इस मामले की सुनवाई सोमवार को नहीं हो सकी।

अदालत ने इस मामले में 19 नवम्बर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को अदालत की अवमानना का नोटिस जारी किया था। उसने ईडी से स्पष्ट करने को कहा था कि वीडियो कैसे लीक हुआ और उनके खिलाफ क्यों न कार्रवाई की जाए।

अदालत ने भाजपा और अन्य के तिहाड़ जेल का सीसीटीवी फुटेज लीक करने के सत्येंद्र जैन के आरोप पर ईडी को अदालत की अवमानना का नोटिस जारी किया है।

जैन ने इसको लेकर आवेदन दाखिल किया था।

सत्येंद्र जैन ने उपवास के भोजन के लिए दाखिल की अर्जी

दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन ने उनकी धार्मिंक मान्यताओं के अनुसार जेल में उपवास के दौरान बुनियादी खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने को लेकर अदालत में अर्जी दाखिल की है।

साथ ही उन्हें चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की भी मांग की है।

उन्होंने कहा कि वे धर्मिंक उपवास पर हैं और जेल में बिना पके फल-सब्जी खाकर गुजारा करना है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment