श्रद्धा वालकर हत्या मामले में पुलिस ने किया बरामद मानव जबड़ा
श्रद्धा वालकर के अवशेषों को खोज रही दिल्ली पुलिस ने एक मानव जबड़ा बरामद किया है।
![]() श्रद्धा हत्याकांड मामला |
पुलिस ने यह पता लगाने के लिए एक दंत चिकित्सक से संपर्क किया है कि बरामद जबड़ा पीड़िता का ही है अथवा नहीं। दंत चिकित्सक ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि वह किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले और जानकारी चाहते हैं। उन्होंने कहा, दिल्ली पुलिस आज आई थी। उनके पास जबड़े की एक तस्वीर थी, जिसे उन्होंने तलाशी के दौरान बरामद किया। मैंने उनसे मुंबई के उस डॉक्टर से एक्स-रे लेने को कहा, जिसने रूट कैनाल उपचार (आरसीटी) के लिए पीड़िता का इलाज किया था। बिना एक्स-रे इसकी पहचान मुश्किल है।
पुलिस सूत्रों का दावा है कि श्रद्धा के दांतों का भी मुम्बई में ट्रीटमेंट (रूट कैनाल) हुआ था और इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने मुम्बई में डॉक्टर से बात भी की है। दावा किया गया है कि जो जबड़ा पुलिस को मिला है, उसके दांतों में भी कैप लगा हुआ है।
गौरतलब है कि श्रद्धा वालकर र्मडर केस में दिल्ली पुलिस ने जबड़े का हिस्सा बरामद किया है, जिसमें कुछ दांत भी हैं। श्रद्धा के जबड़े की पहचान करने के लिए दिल्ली पुलिस मुम्बई के डॉक्टरों की सलाह ले रही है। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने रविवार को एक वन क्षेत्र से खोपड़ी के कुछ हिस्से और कुछ हड्डियां बरामद की थी। पुलिस ने दक्षिण दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके के एक तालाब से पानी निकाला था।
हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर याचिका
श्रद्धा वालकर हत्याकांड की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। वर्तमान में इस हत्याकांड की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है। याचिका में कहा गया है कि इस हत्याकांड को छह महीने पहले दिल्ली में अंजाम दिया गया और शव के टुकड़े विभिन्न स्थानों पर फेंके गए हैं। पुलिस के पास घटना की जांच के लिए प्रशासनिक/कर्मचारियों की कमी के साथ साक्ष्यों व गवाहों का पता चगाने के लिए पर्याप्त तकनीकी व वैज्ञानिक उपकरण नहीं हैं, जिससे वह घटना की कुशलतापूर्वक जांच कर सके। इसपर 23 नवंबर को सुनवाई होने की संभावना है।
यह याचिका जोशीनी तुली ने दाखिल की और कहा कि वारदात से जुड़े स्थानों पर मीडिया व जनता की मौजूदगी सबूतों से छेड़छाड़ की तरह है। पुलिस ने जांच से जुड़ी हर एक जानकारी मीडिया और जनता के समक्ष रख दी है, जबकि कानून उसकी अनुमति नहीं देता है। उन्होंने यह भी कहा कि वारदात से जुड़े स्थलों को अभी तक ‘सील’ नहीं किया गया है। वहां लगातार लोग और मीडिया जा रहा है।
ज्ञात हो कि श्रद्धा वालकर की हत्या कथित रूप से उसके लिव-इन-पार्टनर ने कर दी थी। अधिवक्ता जोंिगंदर तुली की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया है कि पुलिस ने संवेदनशील जानकारी मीडिया के जरिए सार्वजनिक कर दी है। इससे संवेदनशील सबूतों के साथ छेड़छाड़ हो सकती है। निचली अदालत ने 17 नवंबर को आरोपी आफताब अमीन पूनावाला से पूछताछ के लिए पुलिस को उसकी पांच दिन की हिरासत सौंप दी थी, जबकि एक अन्य न्यायाधीश ने नाकरे विश्लेषण परीक्षण कराने की अनुमति दे दी थी।
महाराष्ट्र में अब तक दर्ज किए गए 11 लोगों के बयान
श्रद्धा वालकर की हत्या की जांच के सिलसिले में महाराष्ट्र में पालघर जिले के वसई गए दिल्ली पुलिस के एक दल ने सोमवार को इस सिलसिले में एक व्यक्ति के बयान दर्ज किए। इसी प्रकार दिल्ली पुलिस यहां अब 11 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है, जिनमें दो लोगों ने 2020 में पूनावाला के कथित हमले के बाद वालकर की मदद की थी। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस दल ने वालकर के पूर्व कॉल सेंटर प्रबंधक के बयान भी दर्ज किए हैं।
उन्होंने कहा, इसके अलावा वसई में उन तीन मकान मालिकों के भी बयान दर्ज किए गए हैं। जिनके घरों में वालकर और पूनावाला रहे थे। दोनों जब वसई से दिल्ली के छतरपुर में बसने आए थे तो उनका सामान लाने में मदद करने वाली कंपनी के मालिक के भी बयान दर्ज किए गए। दिल्ली पुलिस के दल ने मुंबई और पड़ोसी पालघर जिले में पिछले चार दिन के अपने दौरे में श्रद्धा के पिता विकास के बयान भी दर्ज किए, जिनकी शिकायत पर जांच शुरू हुई।
37 बक्सों में आफताब ने दिल्ली भेजा था सामान
श्रद्धा वालकर की हत्या के मामले में आरोपी आफताब पूनावाला ने महाराष्ट्र के पालघर जिले में स्थित अपने घर से जून में 37 बक्सों में सामान दिल्ली भेजा था और इसके लिए 20 हजार का भुगतान किया था। पूनावाला ने दिल्ली पुलिस को बताया था कि राष्ट्रीय राजधानी जाने से पहले उसके और वालकर के बीच इस बात को लेकर झगड़ा हुआ था कि पालघर के वसई इलाके में उनके घर से सामान भेजने का खर्च कौन उठाएगा। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह गुडलक पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी के माध्यम से पता लगाएंगे कि जून में फर्नीचर और अन्य घरेलू सामानों को भेजने के लिए किसके खाते का उपयोग कर 20,000 का भुगतान किया गया था।
| Tweet![]() |