पीएम मोदी की मौजूदगी में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक - गुजरात के उम्मीदवारों के नाम पर लगेगी मुहर
गुजरात के उम्मीदवारों का चयन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भाजपा राष्ट्रीय कार्यालय में पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू हो गई है।
![]() पीएम मोदी की मौजूदगी में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक |
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हो रही बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गुजरात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के अलावा पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति और गुजरात भाजपा कोर कमेटी के सदस्य मौजूद है। केंद्रीय मंत्री परशोत्तम रूपाला, भूपेंद्र यादव , बीएस येदियुरप्पा, सबार्नंद सोनोवाल, सुधा यादव, भूपेंद्र यादव, देवेंद्र फडणवीस,ओम माथुर सहित केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य भी बैठक में मौजूद हैं।
आपको बता दें कि, गुजरात में दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान होना है। राज्य में 1 दिसंबर को 89 और 5 दिसंबर को 93 विधान सभा सीटों पर मतदान होना है। राज्य में प्रथम चरण के चुनाव वाले 89 विधान सभा क्षेत्रों में नामांकन की आखिरी तारीख 14 नवंबर और 5 दिसंबर को दूसरे चरण में 93 विधान सभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 17 नवंबर है।
| Tweet![]() |