दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में सिसोदिया के पीए से ईडी कर रही पूछताछ

Last Updated 05 Nov 2022 04:33:28 PM IST

दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े ताजा घटनाक्रम में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के निजी सहायक से पूछताछ कर रहा है।


मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)

सूत्रों के मुताबिक, देवेंद्र शर्मा उर्फ रिंकू को शनिवार सुबह हिरासत में लिया गया था। जिसके बाद से ईडी उससे पूछताछ कर रही है।

ईडी ने शनिवार के घटनाक्रम के बारे में आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

सिसोदिया ने ईडी के इस कदम की निंदा की और एक ट्वीट में कहा कि जांच एजेंसी ने अब उनके पीए को निशाना बनाया है और उसे हिरासत में ले लिया है।

सीबीआई ने अपनी एफआईआर में सिसोदिया को घोटाले का मुख्य आरोपी बनाया है।

उन पर शराब कारोबारियों को 30 करोड़ रुपये की छूट देने का आरोप लगा है। लाइसेंस धारकों को कथित तौर पर उनकी इच्छा के अनुसार विस्तार दिया गया था। आबकारी नियमों का उल्लंघन कर नीतिगत नियम बनाए गए।

एफआईआर में कहा गया है कि सिसोदिया और कुछ शराब कारोबारी शराब लाइसेंसधारियों से वसूले गए अनुचित आर्थिक लाभ को सरकारी कर्मचारियों को देने में सक्रिय रूप से शामिल थे, जो मामले में आरोपी हैं।

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment