वेस्ट दिल्ली में गला रेतकर दंपति व घरेलू सहायिका की हत्या, इलाके मे मचा हड़कंप

Last Updated 02 Nov 2022 11:29:00 AM IST

वेस्ट दिल्ली जिले में हरिनगर थाना क्षेत्र के अशोक नगर इलाके में मंगलवार सुबह पति-पत्नी और उनकी घरेलू सहायिका की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। तिहरे हत्याकांड की खबर मिलते ही इलाके मे हड़कंप मच गया।


हत्या के बाद घटनास्थल का मौका मुआयना करती पुलिस व जांच एजेंसियां। फोटो : एसएनबी

सूचना मिलते ही मौके पर जिले के आला अधिकारियों के अलावा क्राइम टीम व फॉरेसिंक टीम पहुंची। पुलिस ने खून से लथपथ पड़े शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए और महज कुछ ही घंटे में तिहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार हथियार, खून से सना तौलियां व शालू का मोबाइल फोन बरामद कर लिया और हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को धर दबोचा। है। हालांकि मुख्य साजिशकर्ता समेत अन्य आरोपियों को पुलिस तलाश रही है। मृतकों की शिनाख्त समीर आहूजा (38) उनकी पत्नी शालू (35)और घरेलू सहायिका सपना (38) के रूप में हुई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सचिन (19) निवासी नजफगढ़, सुजीत (21) निवासी उत्तम नगर के रूप में हुई।
वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल ने बताया कि पुलिस को सुबह 9:15 बजे चोरी की कॉल मिली थी।

पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्राउंड फ्लोर पर शालू द्वारा चलाए जा रहे ‘काव्या ब्यूटी सैलून’ में शालू और सपना के शव मिले, जबकि समीर का शव पहली मंजिल पर पड़ा था। दंपति की तीन साल की बेटी जीवित थी, जो हॉल में पहली मंजिल पर सो रही थी। र्मडर केस दर्ज कर कई टीमें गठित कर अलग-अलग जगह से सीसीटीवी फुटेज एकत्र की गई। पुलिस ने फुटेज के आधार पर साई बाबा एन्क्लेव, नजफगढ़ निवासी सचिन (19) और उत्तम नगर निवासी सुजीत (21) के तौर पर पहचान की और उनके ठिकानों पर छापेमारी कर उन्हें दबोच लिया, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वारदात में शामिल मुख्यसाजिश कर्ता गर्ल फ्रेंड के साथ उनके सैलून में काम करता था। लगभग 10 दिन पहले दोनों को बेइज्जत कर सैलून से बाहर निकाल दिया गया था। आरोप है कि समीर अहूजा ने उन्हें मारा भी था। मुख्य साजिश कर्ता ने बदला लेने के लिए सुजीत, सचिन व अन्य लोगों के साथ मिलकर योजना बनाई। आरोपी दो बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे और पहले दंपति की हत्या की। इस बीच नौकरानी भी वहां आ गई थी, तो उसे भी मारना पड़ा। इसके बाद आरोपी घर से लैपटॉप, कैश व अन्य सामान लूटकर फरार    हो गए।

सीसीटीवी फुटेज से खुला राज

वेस्ट दिल्ली जिले में हरिनगर थाना के अशोक नगर इलाके में मंगलवार को दंपति व घरेलू सहायिका की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मद्द से सुलझाई है। हालांकि आरोपी मौका ए वारदात पर लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर तक अपने साथ लेकर गए थे, लेकिन पुलिस ने आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगलकर  एक के बाद एक आरेापियों की पहचान कर ली। सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही पुलिस टीम ने देखा कि घर में 8 बजे सपना गई थी। उसके बाद एक अन्य शख्स अंदर गया। फिर अन्य आरोपी घर में घुसे और सभी एक साथ वापस निकलकर बाइक पर बैठकर चले गए। पुलिस ने आरोपियों के भागने के रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से उनके फोटो हासिल कर लिए। जिसकी मदद से मुख्य आरोपी की पहचान हो गई। इसके बाद दोनों आरोपियों को धर दबोचा।

नौकरी से निकाले जाने का लिया बदला

गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि मुख्य साजिशकर्ता और उसकी गल्र्र फ्रेड दोनों शालू के सैलून में काम करते थे। दोनों की मुलाकात भी सैलून में ही हुई थी। अक्टूबर माह में शालू ने पहले मुख्यसाजिश कर्ता को नौकरी से निकाल दिया। फिर उसके आठ दिन बाद शालू ने उसकी गल्र्रफ्रेंड को भी नौकरी से निकाल दिया था। इस बात से मुख्यसाजिश कर्ता बेहद गुस्सा था। क्योकि शालू ने उसे बेइज्जत कर नौकरी से निकला दिया था। उसने अपनी बेइज्जती का बदला लेने के इरादे से इस हत्याकांड को अंजाम दे दिया। हालांकि जिले का ऑपरेशन सेल व स्पेशल स्टाफ के अलावा कई टीमें मुख्य साजिश कर्ता की तलाश में छापेमारी कर रही है।

प्रफुल मिश्रा/सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment