सोनिया ने खड़गे को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर दी बधाई

Last Updated 19 Oct 2022 06:03:28 PM IST

निवर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पहुंची और उन्हें पार्टी के अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी। दो दशकों में पहले गैर-गांधी कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने अपने प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर को हराया है।


सोनिया ने खड़गे को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर दी बधाई

मल्लिकार्जुन खड़गे को 7,897 वोट हासिल हुए, जिसके बाद उन्हें विजेता घोषित किया गया, जबकि थरूर को केवल 1,072 वोट ही हासिल हो सके।

कुल 416 मत अवैध घोषित किए गए।

परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद खड़गे के समर्थकों ने यहां एआईसीसी मुख्यालय के बाहर जमकर नाच गाना किया और पटाखे फोड़े।

खड़गे दिवाली के एक दिन बाद (25 अक्टूबर) अगले सप्ताह कांग्रेस के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालेंगे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment