आबकारी नीति मामला: शराब नीति घोटाला मामले में ED फिर एक्शन में, दिल्ली में 25 ठिकानों में सर्च ऑपरेशन

Last Updated 14 Oct 2022 12:02:07 PM IST

दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के निर्धारण और कार्यान्वयन में कथित घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को फिर एक बड़ी कार्रवाई की गई।


प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब रद्द की जा चुकी दिल्ली आबकारी नीति को लेकर धन शोधन संबंधी जांच के तहत राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कम से कम 25 स्थानों पर छापे मारे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिन परिसरों की तलाशी ली गई है, वे शराब के व्यापार एवं वितरण से जुड़े निजी प्रतिष्ठान हैं।

संघीय एजेंसी इस मामले में अभी तक कई स्थानों पर छापे मार चुकी है और उसने शराब कारोबारी एवं शराब बनाने वाली कंपनी ‘इंडोस्पिरिट’ के प्रबंध निदेशक समीर महेंद्रू को इस मामले में पिछले महीने गिरफ्तार किया था।

धन शोधन का यह मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की इस मामले में दर्ज उस प्राथमिकी से संबंधित है, जिसमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य को आरोपी बनाया गया है।

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं को लेकर सीबीआई जांच कराए जाने की सिफारिश की थी।

उपराज्यपाल ने इस मामले में 11 आबकारी अधिकारियों को निलंबित भी कर दिया था। इसी के बाद से यह योजना जांच के दायरे में है।

 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment