विश्वस्तरीय सड़कों के निर्माण में ले सकते हैं जर्मनी की मदद : केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि राजधानी की सड़कों को विश्वस्तरीय बनाना चाहते हैं, इसके लिए जर्मनी के विशेषज्ञों की मदद लेने पर विचार कर सकते हैं।
![]() बुधवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से चर्चा करते जर्मनी के राजदूत डॉ फिलिफ एकरमैन। |
उन्होंने यह जानकारी जर्मनी के राजदूत डॉ फिलिफ एकरमैन से मुलाकात के बाद दी। डॉ फिलिप ने बुधवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार के स्कूलों, अस्पतालों की मौजूदा स्थिति की सराहना की। मुलाकात के दौरान उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने बताया कि शिक्षा में सुधार के लिए स्कूलों के नए भवन बनाए हैं। सरकार कुल बजट का 25 फीसद बजट शिक्षा पर खर्च करती है। राजदूत ने इस मुलाकात की जानकारी ट्वीटर पर दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यमुना की सफाई और दिल्ली की सड़कों को सुधारने को लेकर जर्मनी और दिल्ली आपसी सहयोग के रास्ते तलाशेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार दिल्ली वासियों को 24 घंटे शुद्ध पीने का पानी मुहैया कराने, सीवर व सड़क निर्माण और यमुना की सफाई पर भी काम कर रही है। मंत्री सत्येंद्र जैन यमुना की सफाई पर काम कर रहे थे। उनके पास काफी अच्छे आइडियाज हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने एक फर्जी आरोप में उनको जेल भेज दिया।
मुख्यमंत्री ने बताया कि जर्मनी के राजदूत ने सलाह दी है कि दिल्ली मेट्रो के परिचालन में सोलर पावर की मदद ली जा सकती है। दिल्ली सरकार सोलर पावर से मेट्रो का परिचालन करने में जर्मनी का सहयोग लेना चाहेगी, तो उन्हें खुशी होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ठंड में दिल्ली और पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने से दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ता है।
दिल्ली में हम पराली को जलाने से रोकने पर काम कर रहे हैं। दिल्ली के साथ ही पंजाब सरकार भी पराली को जलाने से रोकने पर काम कर रही है। बैठक में उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमारी सरकार हर बच्चे को अच्छी शिक्षा देने पर काम कर रही है। हमने सरकारी स्कूलों में हैप्पीनेस क्लास शुरू की है, जिसकी दुनिया भर में तारीफ हो रही है। वायु प्रदूषण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर के बाद करीब दो महीने के लिए दिल्ली की हवा खराब हो जाती है। इसको हम गंभीरता पूर्व नियंत्रित करने पर काम कर रहे हैं।
| Tweet![]() |























