दिल्ली में मास्क की अनिवार्यता खत्म, अब नहीं लगेगा जुर्माना

Last Updated 06 Oct 2022 07:53:18 AM IST

डीडीएमए की बैठक में मास्क की अनिवार्यता खत्म करने और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर जुर्माना न लगाने का फैसला किया गया।


दिल्ली में मास्क की अनिवार्यता खत्म

यह जानकारी आपदा प्रबंधन के स्पेशल सीईओ सुशील सिंह ने दी। दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने कहा कि मौजूदा स्थिति सहज है, लेकिन कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाही नहीं बरती जा सकती।

उपराज्यपाल वीके सक्सेना की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि कोविड-19 से निपटने के लिए उचित व्यवहार के तहत मास्क पहनना जरूरी है, लेकिन इसकी अनिवार्यता को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता।

मास्क न लगाने पर 500 रुपए जुर्माने का प्रावधान था। 

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment