'लव-कुश' रामलीला में इस बार बाहुबली फेम प्रभास करेंगे रावण का वध

Last Updated 25 Sep 2022 12:17:19 PM IST

अयोध्या में बनाया जा रहा राम मंदिर कैसा होगा इसका एक भव्य नजारा दिल्ली में देखने को मिलेगा।


रामलीला (फाइल फोटो)

दिल्ली में 1200 गज के क्षेत्रफल और 79 फीट की ऊंचाई वाला राम मंदिर का भव्य सेट तैयार किया जा रहा है।

राम मंदिर का यह विशाल सेट लाल किला पर होने वाली देश की सबसे बड़ी रामलीला में से एक 'लवकुश' रामलीला का मुख्य मंच होगा। खास बात यह है कि इस रामलीला में केंद्र सरकार के तीन-तीन मौजूदा केंद्रीय मंत्री विभिन्न रोल अदा करते हुए नजर आएंगे जिसमें अर्जुन राम मेघवाल, फगन सिंह कुलस्ते और अश्विनी चौबे शामिल हैं।

इनके अलावा करीब एक दर्जन बॉलीवुड अभिनेता भी इस रामलीला का हिस्सा होंगे। रावण की भूमिका सलमान खान स्टारर रेडी फिल्म में बड़ी भूमिका निभाने वाले व क्रूर सिंह की भूमिका से भारतीय टीवी जगत में प्रसिद्ध हुए जाने-माने अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा करने जा रहे हैं। मैरीकॉम, चलो दिल्ली, हमारी वाली गुड न्यूज, द पुष्कर लॉज, रणथंभौर समेत कई फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके राघव तिवारी राम का रोल करेंगे। प्रसिद्ध भारतीय सिंगर जसवीर सिंह जस्सी भी इस रामलीला में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे।

लव कुश के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने न्यूज एजेंसी को विशेष जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार में उपभोक्ता खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे इस बार लव कुश रामलीला में महर्षि विश्वामित्र का रोल करने जा रहे हैं। केंद्र सरकार में इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते रामलीला में निषाद राज का रोल करेंगे। वहीं केंद्रीय संसदीय कार्य एवं संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल लव कुश रामलीला में रोल करने के साथ-साथ भजन भी प्रस्तुत करेंगे।

यहां रामलीला में दशहरे के दिन मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू को भी आमंत्रित किया गया है। रामलीला के उपाध्यक्ष गौरव सूरी के मुताबिक केवल देश के बड़े राजनेता ही नहीं बल्कि बॉलीवुड स्टार और टीवी जगत की की जानी-मानी हस्तियां भी रामलीला में मुख्य भूमिकाएं निभाते हुए नजर आएंगी। हाल ही में कई फिल्मों में नजर आ चुके राघव तिवारी राम तो देवलीना चटर्जी सीता की भूमिका में है।

गौरतलब है कि देवलीना चटर्जी कई धार्मिक धारावाहिकों में सीता समेत अन्य महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर चुकी हैं।

जहां बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार अखिलेंद्र मिश्रा लव कुश रामलीला में रावण की भूमिका निभाएंगे तो 'अंग्रेजों के जमाने के जेलर' यानी असरानी नारद के रोल में नजर आएंगे। प्रसिद्ध भारतीय सिंगर जसवीर सिंह जस्सी इस बार मेघनाथ का रोल करेंगे।

भाजपा के लोकसभा सांसद व पूर्व दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी भी इस रामलीला में रोल अदा करेंगे। तिवारी भगवान राम को गंगा पार कराने वाले केवट की भूमिका अदा करने वाले हैं। लक्ष्मण का रोल प्रसिद्ध टीवी अभिनेता अरुण मंडोला निभा रहे हैं। हनुमान की भूमिका के लिए प्रसिद्ध कलाकार निर्भय वाधवा को चुना गया है।

लव कुश रामलीला के वरिष्ठ उपाध्याय रंजन चोपड़ा ने बताया कि दिल्ली के पूर्व महापौर अवतार सिंह इस बार कुंभकरण बन रहे हैं तो भाजपा के वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रह चुके विजेंद्र गुप्ता महर्षि सीता पिता 'जनक' की भूमिका निभाएंगे। इसी तरह आम आदमी पार्टी के नेता बृजेश गोयल रामलीला में अंगद की भूमिका में दिखाई देंगे।

दक्षिण भारत के सुपरस्टार और देश की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्मों में से एक 'बाहुबली' फिल्म के हीरो प्रभास लाल किले पर होने वाली इस में रामलीला में रावण वध करेंगे। अर्जुन कुमार ने कहा कि उनको उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी दशहरे के अवसर पर रामलीला में पहुंचकर रावण के पुतले का दहन करेंगे। इस दौरान अभिनेता प्रभास भी प्रधानमंत्री के साथ मौजूद रहेंगे।

हालांकि अभी तक प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से उनके पहुंचने की पुष्टि नहीं की गई है। ऐसे में यदि प्रधानमंत्री न आ सके तो प्रभास ही रावण के पुतले का दहन करेंगे। दरअसल प्रभास अपनी आने वाली फिल्म आदि पुरुष की तैयारी और उसमें अपनी भूमिका के कारण दशहरे के दिन दिल्ली की रामलीला से जुड़ने वाले हैं।

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बाद अब पहली बार व्यापक स्तर पर रामलीला का आयोजन होने जा रहा है। यही कारण है कि इस बार भी रामलीला को लेकर आयोजकों में पहले से अधिक जोश एवं उत्साह है। आयोजकों का कहना है कि रामलीला में कई लाख लोगों के आने की उम्मीद है जिसको देखते हुए बड़े स्तर पर सुरक्षा के इंतजाम भी किए जा रहे हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment