इंडिया गेट पर आसमान में दिखाया गया ‘ड्रोन शो’, दिखी नेताजी की संघर्ष की कहानी

Last Updated 10 Sep 2022 09:16:45 AM IST

स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस के जीवन और विरासत को प्रदर्शित करते हुए शुक्रवार रात इंडिया गेट परिसर के ऊपर ड्रोन शो के जरिये आसमान जगमगा गया।


ड्रोन शो (फाइल फोटो)

आसमान में ड्रोन के जरिये नेताजी सुभाष चंद्र बोस की संघर्ष गाथा को लोग टकटकी लगाए देख रहे थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को राष्‍ट्रपति भवन से इंडिया गेट के बीच के मार्ग ‘कर्तव्‍य पथ’ का उद्धाटन किया था। उन्होंने इंडिया गेट के पास स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की 28 फीट ऊंची प्रतिमा का भी अनावरण किया था।

संस्कृति मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने शो शुरू होने से कुछ देर पहले ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया था, ‘‘शो के लिए कुल 250 ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें नेताजी के जीवन और विरासत को दिखाया जाएगा।’’

यह शो रात लगभग 8.35 बजे शुरू हुआ था और 10 मिनट तक चला। लोगों ने ड्रोन शो के इन पलों को अपने मोबाइल फोन के कैमरों में कैद करने की कोशिश की।

नयी दिल्ली
भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment