दिल्ली मेट्रो 9 सितंबर से सेंट्रल विस्टा के लिए बस सेवा करेगी प्रदान

Last Updated 08 Sep 2022 04:32:53 PM IST

दिल्ली मेट्रो उन आगंतुकों के लिए बस सेवा प्रदान करेगी, जो 9 सितंबर से राष्ट्रीय राजधानी में इंडिया गेट या सेंट्रल विस्टा जाना चाहते हैं। गुरुवार को डीएमआरसी ने कहा, हालांकि, यह सुविधा शुरू में एक सप्ताह के लिए उपलब्ध होगी।


डीएमआरसी ने एक ट्वीट में कहा, "दिल्ली मेट्रो सेंट्रल विस्टा के उद्घाटन के बाद 9 सितंबर, 2022 से इंडिया गेट/सेंट्रल विस्टा जाने वालों के लिए बस सेवा प्रदान करेगी।"

उद्घाटन के बाद आगंतुकों के लिए डीएमआरसी इस मार्ग पर छह बसों का संचालन करेगी। शाम पांच बजे से यात्रियों के लिए बसें उपलब्ध रहेंगी और अंतिम पिकअप रात 9 बजे उपलब्ध होगा।

डीएमआरसी इलेक्ट्रिक बसें यात्रियों को भैरों रोड से ले जाएंगी और उन्हें नेशनल स्टेडियम सी हेक्सागोन के गेट नंबर 1 पर छोड़ देंगी।

डीएमआरसी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, "तैनात इलेक्ट्रिक बसें भैरों रोड से यात्रियों को ले जाएंगी और नेशनल स्टेडियम सी हेक्सागोन के गेट नंबर 1 पर उतरेंगी जहां से इंडिया गेट या सेंट्रल विस्टा तक पैदल पहुंचा जा सकता है। यह सुविधा शुरू में एक सप्ताह के लिए उपलब्ध होगी।"

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन करेंगे, जिसे 'कर्तव्य पथ' के नाम से जाना जाएगा।

उद्घाटन समारोह शाम सात बजे से शुरू होगा। जब मोदी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा और पुर्नोत्थान खंड का अनावरण करेंगे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment