मनीष सिसोदिया ने बताया भारत को वर्ल्ड लीडर बनाने का प्लान, कहा- केजरीवाल मॉडल बन सकता है जरिया

Last Updated 16 Aug 2022 09:13:07 AM IST

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र के नाम प्रधानमंत्री के संबोधन पर टिप्पणी करते हुए देश के लिए एक विश्वसनीय और प्रभावी रोडमैप की आवश्यकता पर जोर दिया।


मनीष सिसोदिया

सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल मॉडल ही एकमात्र सिद्ध खाका है जो भारत को वर्ल्ड लीडर बना सकता है।

सोमवार को यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा, "75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को एक विकसित राष्ट्र और एक आकांक्षी समाज बनाने का विजन पेश किया। यह तभी संभव होगा जब केंद्र सरकार राजनीति को एक तरफ रखकर दिल्ली प्रमुख द्वारा दिए गए ब्लूप्रिंट पर मिलकर काम करेगी।"

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्र तभी विकसित माना जाएगा जब स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा मिलेगी और सभी भारतीयों को मुफ्त और उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।

सिसोदिया ने कहा, "बच्चों को मुफ्त विश्वस्तरीय शिक्षा, युवाओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और रोजगार के अवसर देकर ही देश का विकास किया जा सकता है। केजरीवाल द्वारा दिए गए ब्लूप्रिंट को अपनाने से ही देश का विकास होगा।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment