CISF ने दिल्ली एयरपोर्ट पर 40 लाख के विदेशी नोट पकड़े

Last Updated 14 Aug 2022 08:50:48 PM IST

एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 3 यात्रियों को हिरासत में लिया है। इन सभी के पास से करीब 40 लाख भारतीय मूल्य के विदेशी नोट जप्त किए हैं। सीआईएसएफ ने रविवार को यह जानकारी दी।


CISF ने दिल्ली एयरपोर्ट पर 40 लाख के विदेशी नोट पकड़े

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने आज दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 लाख भारतीय मूल्य के विदेशी नोट बरामद किए हैं। सीआईएसएफ ने जब चेक इन बैग की जांच के दौरान 3 यात्रियों के बैग की जांच की तो पता चला कि बैग में मौजूद छोटे छोटे डब्बों में विदेशी नोट छिपाकर रखे गए थे। ये नोट इस तरह से डब्बों में छुपाकर रखे थे, ताकि किसी को इसकी भनक ना लगे।

सीआईएसएफ के मुताबिक बरामद किए गए लगभग 40 लाख मूल्य के इन विदेशी नोटों की तीनों यात्री कोई जानकारी या दस्तावेज नहीं दिखा पाए। गौरतलब है कि एक तय सीमा से ज्यादा कैश लाने और ले जाने पर पाबंदी है।

सीआईएसएफ ने इस मामले में तीनों यात्रियों को हिरासत में ले लिया। आगे की जांच और पूछताछ के लिए पैसे और आरोपियों दोनों को कस्टम विभाग के हवाले कर दिया गया है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment