भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरी त्रि-सेवा स्टाफ वार्ता, रक्षा सहयोग पर चर्चा

Last Updated 11 Aug 2022 06:45:55 PM IST

भारत और बांग्लादेश के बीच नई दिल्ली में दूसरी त्रि-सेवा स्टाफ वार्ता आयोजित की गई और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने पर चर्चा की गई।


भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरी त्रि-सेवा स्टाफ वार्ता

स्टाफ के उप सहायक प्रमुख, आईडीसी (ए), मुख्यालय में रक्षा कर्मचारी (आईडीएस) ब्रिगेडियर विवेक नारंग और बांग्लादेश की ओर से ऑपरेशन और योजना निदेशालय सशस्त्र बल डिवीजन के महानिदेशक ब्रिगेडियर जनरल हुसैन मुहम्मद रहमान ने बैठक की सह-अध्यक्षता की।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में, रक्षा मंत्रालय ने कहा कि बैठक एक दोस्ताना, गर्मजोशी और सौहार्दपूर्ण माहौल में आयोजित की गई और दोनों पक्षों के अधिकारियों ने मुख्य रूप से द्विपक्षीय सहयोग के तहत चल रही और नई पहल पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'बैठक दोस्ताना, गर्मजोशी और सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई। चर्चा तीनों सेवाओं के मौजूदा द्विपक्षीयरक्षा सहयोग तंत्र के दायरे में चल रही और नई पहल पर केंद्रित थी और द्विपक्षीय रक्षा जुड़ाव को और मजबूत करती है।'

यात्रा में आसानी को बढ़ाने के लिए वीजा प्रक्रियाओं को उदार बनाते हुए 2018 की संशोधित यात्रा व्यवस्था को लागू करने के लिए दोनों पक्षों के सहमत होने के बाद नई दिल्ली और ढाका ने दूसरी त्रि-सेवा स्टाफ वार्ता का आयोजन किया।

ढाका में तीसरे भारत-बांग्लादेश कांसुलर संवाद के दौरान, दोनों पक्ष 'इस बात पर सहमत हुए कि संशोधित यात्रा व्यवस्था (2018) केतहत पर्यटक, छात्र और व्यापार वीजा से संबंधित प्रावधानों का अधिक गहन कार्यान्वयन, और वीजा प्रक्रियाओं और प्रवेश और निकासके और अधिक उदारीकरण पर सहमति व्यक्त की गई। विदेश मंत्रालय के अनुसार, मानदंड यात्रा को आसानी को और बढ़ाएंगे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment