बिजली संशोधन विधेयक से लोगों की तकलीफें बढ़ेंगी, कुछ कंपनियों को फायदा होगा: केजरीवाल

Last Updated 08 Aug 2022 03:26:12 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिजली अधिनियम में प्रस्तावित संशोधनों को ”खतरनाक” करार देते हुए सोमवार को केंद्र सरकार के आग्रह किया कि वह जल्दबाजी में इसे पेश न करे।


अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

केजरीवाल ने दावा किया कि इससे केवल बिजली वितरण कंपनियों को फायदा होगा।

केंद्र सरकार ने सोमवार को लोकसभा में विचार तथा पारण के लिए बिजली संशोधन विधेयक पेश किया है।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ”आज लोकसभा में बिजली संशोधन बिल लाया जा रहा है। यह कानून बेहद खतरनाक है। इससे देश में बिजली की समस्या सुधरने के बजाय और गंभीर होगी। लोगों की तकलीफें बढ़ेंगी। केवल चंद कंपनियों को फायदा होगा। मेरी केंद्र से अपील है कि इसे जल्दबाजी में न लाया जाए।”

 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment