दिल्ली से मंगलवार से शुरू होगा ‘हिंदुस्तानियों नशा छोड़ो’ अभियान

Last Updated 08 Aug 2022 07:40:58 AM IST

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मंगलवार को यहां लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करने का अभियान शुरू किया जाएगा।


केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर (फाइल फोटो)

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ‘हिंदुस्तानियों नशा छोड़ो’ अभियान की शुरुआत पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे, जबकि दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री किशोर इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता होंगे।

शराब की वजह से मंत्री ने अपने बेटे खो खोया

किशोर ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ’मैंने अपने बेटे (आकाश किशोर) को 2020 में शराब की वजह से खो दिया और मैंने भारत को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया। फिर मैंने एक अभियान शुरू किया और अब तक 18 लाख लोगों ने नशा नहीं करने का संकल्प लिया है तथा 10,000 लोगों ने मादक पदार्थों का इस्तेमाल बंद कर दिया है।’

उन्होंने कहा कि चूंकि भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, इसलिए हमने नौ अगस्त को दिल्ली विश्वविद्यालय के खेल परिसर में ‘हिंदुस्तानियो नशा छोड़ो‘ अभियान शुरू करने का फैसला किया है।

अभियान के तहत इससे जुड़ा हर व्यक्ति हर महीने एक व्यक्ति को अभियान से जोड़ने और भारत को नशामुक्त बनाने में मदद करने का संकल्प लेगा।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment