दिल्ली : एटीएम लूटने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Last Updated 31 Jul 2022 06:01:26 PM IST

एटीएम लूटने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राष्ट्रीय राजधानी में एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान वकील उर्फ शकील और आबिद हुसैन के रूप में हुई है, जो दिल्ली-एनसीआर और पांच अन्य राज्यों में एटीएम तोड़ने और उखाड़ने के एक दर्जन मामलों में वांछित थे।


दिल्ली : एटीएम लूटने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

डिप्टी पुलिस कमिश्नर (स्पेशल सेल) जसमीत सिंह ने कहा कि स्पेशल सेल की एक टीम मेवात में एक गिरोह को पकड़ने पर काम कर रही थी, जो एटीएम तोड़ने के कई मामलों में शामिल है।

डीसीपी ने कहा, दक्षिणी दिल्ली के क्षेत्र में गिरोह के सदस्यों के सक्रिय होने की खबर मिली। सूत्रों के जरिए आवश्यक खुफिया जानकारी एकत्र की गई। 30 जुलाई को विशेष सूचना मिली थी कि गिरोह के दो सदस्य वकील और आबिद हुसैन अपने साथियों से मिलने के लिए छतरपुर की ओर वाइल्डलाइफ सेंचुरी के पास मोटरसाइकिल पर आएंगे। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया। जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो उन्होंने तेज रफ्तार में बाइक भागने की कोशिश की।

अधिकारी ने कहा, जब पुलिस टीम ने उन्हें घेर लिया तो दोनों आरोपियों ने अपनी पिस्तौल निकाल लीं और गोली मारने की धमकी दी। आरोपी वकील ने अचानक टीम की ओर दो गोलियां चलाईं, वहीं आबिद हुसैन की पिस्तौल से तकनीकी खराबी के कारण गोली नहीं चल सकी।

उन्होंने आगे बताया कि पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए दो राउंड फायरिंग की, जिसमें से एक गोली आरोपी वकील के दाहिने पैर में लगी, उसे तुरंत इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया।

पूछताछ के दौरान, गिरफ्तार किए गए दोनों ने अपने तौर-तरीकों का खुलासा करते हुए कहा कि वे उस एटीएम को निशाना बनाते थे, जहां कम रोशनी हो और सुरक्षा गार्ड्स न हो। वे सीसीटीवी कैमरों पर काला पेंट फेंकते थे और उसके बाद एटीएम को गैस कटर से तोड़कर कैश ट्रे से सारा पैसा निकाल देते थे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment