सोनिया गांधी कोविड पॉजिटिव, 8 जून को ईडी के सामने होंगी पेश

Last Updated 02 Jun 2022 02:49:41 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी गुरुवार को कोविड-19 पॉजिटिव पाई गईं हैं। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है।


कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी

सुरजेवाला ने बताया कि सोनिया गांधी ने पिछले दिनों कई बैठकें की थी और वह जिन नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिली थीं, उनमें से भी कई कोविड संक्रमित मिले हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता के मुताबिक, सोनिया गांधी को बुधवार शाम को हल्का बुखार आया था, इसके बाद उनकी कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

सुरजेवाला ने बताया कि सोनिया गांधी ने फिलहाल खुद को आइसोलेट कर लिया है और उनका इलाज चल रहा है और वह ठीक हो रही हैं।

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, "चूंकि बड़ी संख्या में कांग्रेसियों और महिलाओं और शुभचिंतकों ने चिंता व्यक्त की है, हम कहना चाहते हैं कि वह बेहतर हैं और ठीक हो रही हैं। हम सभी को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देते हैं।"

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उन्हें और राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में तलब करने के एक दिन बाद गांधी की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कांग्रेस अध्यक्ष को 8 जून को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होना है।

हालांकि, सुरजेवाला ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि जैसा कि पहले भी बताया गया था, कांग्रेस अध्यक्ष 8 जून को ईडी के सामने पेश होंगी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment