दिल्ली की सड़कों पर उतरीं 150 नई इलेक्ट्रिक बसें, हरी झंडी दिखा सीएम केजरीवाल ने किया सफर

Last Updated 24 May 2022 01:55:10 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को इंद्रप्रस्थ डिपो से 150 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और अगले तीन दिनों के लिए इन बसों में मुफ्त यात्रा की भी घोषणा की।


दिल्ली की सड़कों पर उतरीं 150 नई ई-बसें

केजरीवाल ने परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के साथ बेड़े को हरी झंडी दिखाकर इंद्रप्रस्थ डिपो से राजघाट तक एक इलेक्ट्रिक बस में सवारी भी की।

केजरीवाल ने कहा, "आज का दिन खुशी का है, मैं खुश हूं और उम्मीद करता हूं कि दिल्ली के लोग भी खुश होंगे। आज 150 इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली की सड़कों पर उतरी हैं। मैंने भी बस में एक छोटी सी सवारी की है। ये सुंदर और शानदार बसें हैं।"

उन्होंने कहा, "हमने अगले तीन दिनों के लिए सवारी को मुफ्त कर दिया है। शहर के चारों ओर सवारी करें और आनंद लें। इलेक्ट्रिक बसें प्रदूषण को भी कम करेंगी।" उन्होंने यह भी घोषणा की है कि एक महीने के बाद 150 और बसें बेड़े में शामिल की जाएंगी।

दिल्ली सरकार ने अगले 10 वर्षों में विद्युत बसें प्राप्त करने के लिए 1,862 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जबकि केंद्र ने इसके लिए 150 करोड़ रुपये दिए हैं।

केजरीवाल ने कहा कि एक साल में 2,000 विद्युत बसें लाने का लक्ष्य है।

केंद्र से मिली राशि के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा ‘‘हम केंद्र के शुक्रगुजार हैं। हम उन्हें इसका श्रेय देते हैं। दिल्ली में काम होना चाहिए।’’


केजरीवाल ने कहा, "राजधानी शहर को कुल 11,000 बसों की जरूरत है। आज हमने 7,200 का आंकड़ा हासिल कर लिया है, जो दिल्ली के इतिहास में बसों की सबसे बड़ी संख्या है। हम 600-700 सीएनजी बसें भी खरीदेंगे क्योंकि इलेक्ट्रिक बसों का उत्पादन अभी बहुत कम है। हमारा लक्ष्य दिल्ली की सड़कों पर एक साल में 2000 इलेक्ट्रिक बसें चलाना है।"

विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली का नया उपराज्यपाल नियुक्त किए जाने पर केजरीवाल ने कहा कि वे दिल्ली के विकास के लिए मिलकर काम करेंगे।

मुख्यमंत्री ने इंद्रप्रस्थ डिपो से बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और उनमें से एक पर सवार होकर राजघाट बस डिपो पहुंचे। उनके साथ दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और मुख्य सचिव नरेश कुमार भी थे।

 

भाषा/आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment