पार्क विकसित करने को RWA को दिए जाएंगे एक लाख

Last Updated 24 May 2022 05:53:32 AM IST

दिल्ली सरकार ने सोमवार को ‘ग्रीन पार्क, ग्रीन दिल्ली’ मिशन की घोषणा की, जिसके तहत प्रत्येक रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) को अपने क्षेत्र में पार्क के पुनर्विकास के लिए एक लाख रुपए और विकसित पार्क के रखरखाव के लिए 2.55 लाख रुपए दिए जाएंगे।


दिल्ली पर्यावरण मंत्री गोपाल राय

दिल्ली सचिवालय में सोमवार को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में दिल्ली के विधायकों और डीपीजीएस के अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त बैठक की गई। बैठक के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि ‘मुख्यमंत्री पार्क सौन्दर्यीकरण योजना’ के तहत ‘ग्रीन पार्क-ग्रीन दिल्ली’ की थीम पर दिल्ली के पाकरे का सौन्दर्यीकरण करने का निर्णय लिया गया है।  पाकरे के विकास के लिए हर विधानसभा में एक इंचार्ज, हर दो विधानसभा पर एक पर्यवेक्षक (आब्जर्वर) और राज्य स्तर पर दो कोर्डिनेटर की ट्रेनिंग के लिए नियुक्ति की जा रही है। साथ ही आरडब्ल्यूए को योजना में शामिल करने की ऑनलाइन प्रक्रिया एवं दस्तावेजों के सम्बन्ध में जानकारी साझा की गई और विधायक को उनके एरिया में मौजूद पाकरे के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी गई है।
राय ने बताया कि दिल्ली को आधुनिक, न्यायसंगत और टिकाऊ शहर बनाने के लिए, दिल्ली के पाकरे को आधुनिक, विस्तरीय बनाने लिए सामुदायिक पार्क पहल की शुरु आत की गई है। इसके तहत दिल्ली के सभी पाकरे का ‘ग्रीन पार्क-ग्रीन दिल्ली थीम’ पर विकास किया जाएगा जिसके पहले चरण में डीपीजीएस की 70 टीमों द्वारा दिल्ली में मौजूद 16 हज़ार 828 पाकरे में से लगभग 11 हज़ार 500 पाकरे का सर्वेक्षण पूरा किया जा चुका है। इनमें से लगभग 6 हज़ार 345 पाकरे की स्थिति खराब है।

उन्होंने बताया कि पाकरे के विकास और सौन्दर्यीकरण के लिए प्रत्येक आरडब्ल्यूए को डीपीजीएस द्वारा प्रति एकड़ 2 लाख 55 हज़ार की वित्तीय सहायता दी जाएगी। साथ ही नए पाकरे के विकास के लिए प्रति एकड़ एक लाख की अतिरिक्त धनराशि भी देने का निर्णय लिया गया हैं। इसके साथ ही पाकरे में पानी की समस्या को ध्यान में रखते हुए एसटीपी की इंस्टालेशन के लिए प्रति एकड़ 3 लाख 50 हज़ार की सहायता देने का निर्णय भी लिया गया हैं।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment