दिल्ली फिर शर्मसार : 13 साल की मासूम से 9 लोगों ने किया दुष्कर्म, 4 गिरफ्तार

Last Updated 19 May 2022 02:57:43 AM IST

दक्षिणी दिल्ली के तिगड़ी इलाके में सब्जी लेने गई किशोरी को ऑटो में लिफ्ट देकर अपहरण के बाद चार दिनों तक 9 लोगों ने उसके साथ गैंग रेप किया।


किशोरी से गैंगरेप, चार आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पहले लडक़ी को आरोपी ओखला ले गए, फिर इसके बाद वहां से मथुरा ले गए। जहां उसे तिगड़ी इलाके में छोड़ कर आरोपी फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने अपरहरण, पॉक्सो व रेप की धाराओं में मामला दर्ज किए जाने के बाद लडक़ी की निशानदेही पर पहले पुलिस ने एक नाबालिग को दबोच लिया। फिर उसी की निशानदेही पर ऑटो चालक 20 वर्षीय शाहरुख, 20 वर्षीय मोहित और 19 वर्षीय आकाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस एक अन्य आरोपी सलमान चेसी और उसके 4 साथियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने वह ऑटो भी जब्त कर ली है, जिसमें उसका अपहरण किया गया था।  
पुलिस उपायुक्त बनिता मेरी जैकर का कहना है कि एक मई को साकेत मेट्रो स्टेशन के पुलिस को एक लडक़ी ने कॉल किया था। उसने बताया उसके साथ एक नाबालिग लडक़ी है, जिसकी गुमशूदगी के पोस्टर इलाके में लगे हुए है। इस तरह की सूचना पर जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां उन्हें पीड़िता मिली। वहां से पीडिता को एम्स ले जाया गया, जहां उसका मेडिकल कराया गया। उसने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि 24 अप्रैल की शाम वह सब्जी लेने गई थी।

लौटते हुए वह एक ऑटो में बैठी, जिसे आरोपी शाहरु ख चला रहा था। कुछ दूर जाने पर ऑटो में अन्य तीनों आरोपी भी बैठ गए और उसे जबरन ओखला ले गए। वहां उन्होंने उसे नशा देकर उसे बेहोश कर उसके साथ बारी बारी से रेप किया। इसके बाद उन लोगों ने उसे सलमान उर्फ चेसी को सौंप दिया, जो उसे तिगड़ी जेजे कॉलोनी ले गया। वहां सलमान ने अपने चार साथियों के साथ रेप किया और उसी रात उसे वहां से वह उसे मथुरा के कोसीकला ले गए।  इसके बाद लड़की को  तिगड़ी इलाके में छोड़ दिया। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की  तलाश में छापेमारी में जुटी हुई है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment