उत्तर पश्चिमी दिल्ली के बैंक्वेट हॉल में आग, प्रबंधक की मौत

Last Updated 18 May 2022 02:53:41 AM IST

उत्तर पश्चिमी दिल्ली के अशोक विहार इलाके के निकट एक बैंक्वेट हॉल में मंगलवार को आग लगने से उसके प्रबंधक की मौत हो गई।


उत्तर पश्चिमी दिल्ली के अशोक विहार इलाके के एक बैंक्वेट हॉल में आग लग गयी, आग बुझाते दमकल कर्मी।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बैंक्वेट हॉल के प्रबंधक हर्ष चोपड़ा (30) आग लगने के कारण पहली मंजिल पर फंस जाने के कारण बेहोश हो गए।

अधिकारी ने कहा कि उन्हें फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि अटलांटिस बैंक्वेट हॉल में आग लगने की सूचना शाम 5.47 बजे मिली और दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।

अधिकारियों ने बताया कि जब आग लगी तब बैंक्वेट हॉल में कोई कार्यक्रम निर्धारित नहीं था।

उन्होंने बताया कि आग बुझाने का अभियान जारी है और आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

पुलिस ने कहा कि आग सबसे पहले भूतल पर मंच के पास लगी और देखते ही देखते इमारत की चारों मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया।

फिलहाल आग को बुझा दिया गया है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment