भारत में अब 200 मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं- पीएम मोदी

Last Updated 17 May 2022 03:32:09 PM IST

घरेलू विनिर्माण पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि देश में मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स की संख्या 2 से बढ़कर 200 से भी ज्यादा हो गई है।


भारत में अब 200 मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि पिछले आठ सालों में टेलिकॉम सेक्टर में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।

उन्होंने कहा, गरीब परिवारों के पास मोबाइल उपलब्ध हो, इसके लिए मोबाइल फोन के निर्माण पर जोर दिया गया। नतीजा यह रहा कि मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स 2 से बढ़कर 200 से ज्यादा हो गईं।

प्रधानमंत्री ने कहा, 2जी काल की निराशा, हताशा, भ्रष्टाचार और नीतिगत पंगुता से बाहर निकलकर देश ने 3जी से 4जी, अब 5जी और 6जी की ओर कदम बढ़ाए हैं।

डेलॉयट की लेटेस्ट स्टडी के अनुसार, भारत में 2026 तक 1 बिलियन मोबाइल सब्सक्राइबर्स होंगे, जो ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्टफोन की बिक्री को बढ़ावा देंगे।

भारत में 2021 में 1.2 बिलियन मोबाइल सब्सक्राइबर्स थे, जिनमें से लगभग 750 मिलियन स्मार्टफोन यूजर्स हैं।

घरेलू विनिर्माण के कारण, देश अगले पांच सालों में दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन निर्माता बनने जा रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया है, इंटरनेट के कारण स्मार्टफोन की मांग बढ़ने की उम्मीद है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment